जयपुर.जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को आरयूएचएस अस्पताल का दौरा कर कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार, ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति के सम्बन्ध में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित कई ऑक्सीजन उत्पादन संयत्रों का निरीक्षण कर ऑक्सीजन के उत्पादन और क्षमता बढ़ाने के सम्बन्ध में संयत्र प्रबन्धकों से चर्चा की.
बता दें कि जिला कलेक्टर सबसे पहले आरयूएचएस पहुंचे. जहां उन्होंने कोविड संक्रमित मरीजों की भर्ती प्रक्रिया का निरीक्षण किया. उन्होंने विभिन्न वार्डों, कोरोना आईसीयू और डे केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे उपचार की जानकारी ली.
पढ़ें:CM गहलोत ने कोरोना को लेकर PM मोदी से फोन पर की बात, कहा- ऑक्सीजन टैंकर का भी अधिग्रहण करे केंद्र सरकार
इस दौरान अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने उन्हें अस्पताल में उपचाररत मरीजों की संख्या और उनके उपचार की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी. यहां कुछ मरीजों के परिजनों से बातचीत में जिला कलेक्टर नेहरा ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके अलावा जयपुर के विभिन्न आक्सीजन उत्पादन संयत्रों में आक्सीजन के उत्पादन और बॉटलिंग क्षमता में बढ़ोतरी के लिए संभावनाएं तलाशने के उद्देश्य से जिला कलेक्टर नेहरा सीतापुरा स्थित फर्म अंकुर एजेंसी और पूरासेफ गैस पहुंचे.
साथ ही उन्होंने सभी संयत्र प्रबन्धकों को कहा कि वे आक्सीजन के उत्पादन, बॉटलिंग और परिवहन की क्षमता बढ़ाने का हर संभव प्रयास करें. अधिक संख्या में और अधिक क्षमता के ड्यूरा, पोटा क्रायो जैसे स्टोरेज टैंक की खरीद के प्रयास करें. इस दौरे में उनके साथ अतिरिक्त जिला कलेक्टर अशोक कुमार, एसडीएम सांगानेर राजेश नायक, एसडीएम उत्तर मनीष कुमार फौजदार और अन्य अधिकारी शामिल थे.