जयपुर.राजधानी जयपुर के अशोक नगर थाना इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की खुदाई कार्य के दौरान पड़ोस के मकान की दीवार के गिर जाने से एक हादसा घटित हुआ. हादसे में 2 मजदूर दीवार के मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें मलबे के नीचे से बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
हादसे के समय दीवार के पास दो ही मजदूर खुदाई का काम कर रहे थे. मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने आसपास रहने वाले लोग और राहगीरों की सहायता से मलबे के नीचे दबे हुए दोनों मजदूरों को बाहर निकाला और सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया.
पढ़ें-जानलेवा लापरवाही!...जयपुर में सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, दो लोग गंभीर घायल
जानकारी के अनुसार अशोक नगर थाना इलाके के रमेश मार्ग में निर्माणाधीन इमारत में काम के दौरान अचानक से पास के मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई. इस दौरान वहां खुदाई का काम कर रहे दो मजदूर उसके नीचे दब गए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और साइट पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने राहगीरों की मदद से मलबे में दबे हुए दोनों मजदूरों को बाहर निकाला.
हादसे की सूचना पर अशोक नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल मजदूरों को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया. बताया जा रहा है कि गहरी खुदाई करने के कारण पड़ोस की दीवार की नींव कमजोर हो गई और दीवार ढहने से यह हादसा घटित हुआ. फिलहाल, अशोक नगर थाना पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.