राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उफ ये सर्दी : प्रदेश के कई शहरों में दिन के तापमान में गिरावट, शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन - मौसम की खबर

राजस्थान में दिन और रात के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बीते दिनों की बारिश की वजह से लगातार ठिठुरन भी तेज होने लगी है. वहीं मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में आने वाले दिनों में और तेज सर्दी का दौर भी देखने को मिलेगा.

RAJASTHAN day temperatures drop in many cities, प्रदेश में शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन
प्रदेश में शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन

By

Published : Dec 15, 2019, 8:24 AM IST

Updated : Dec 15, 2019, 9:20 AM IST

जयपुर. प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश और ओलावृष्टि का दौर लगातार जारी था. जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाके में रात और दिन का तापमान में खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. जो अब बराबर के करीब पहुंच चुका है. जिसकी वजह से प्रदेश में एक बार फिर ठिठुरन बढ़ने लगी है.

प्रदेश में शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन

साथ ही रात के साथ अब दिन का पारा भी गिरने लगा है. चूरू का पारा शनिवार के दिन 14. 4 तो रात का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है. जयपुर में भी दिन में ठंडक बढ़ने लगी है. राजधानी जयपुर में दिन का जहां पारा 19.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं रात का पारा 14 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ेंः राजसमंद: तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव, 24 घंटे में 2 डिग्री गिरा पारा

प्रदेश के मौसम विभाग का मानना है कि आगमी 24 घंटे में प्रदेश में तेज शीत लहर चलेगी. साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना भी विभाग की ओर से जताई गई है. मौसम विभाग ने 12 से अधिक शहरों में सुबह घना कोहरा छाने की चेतावनी भी जारी की है. साथ ही मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 दिनों में तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. साथ ही दिन भर बादल रहेंगे और ठंडी हवा चलने से तापमान भी नीचे लुढ़केगा.

Last Updated : Dec 15, 2019, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details