राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस के प्रदर्शन पर राज्यवर्धन का हमला, कहा- नाटक करती है कांग्रेस... केंद्रीय मंत्री मेघवाल बोले-भ्रष्टाचार के समर्थन में उतरे कांग्रेसी नेता - Rajasthan hindi news

सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ई़डी की कार्रवाई के विरोध में हो रहे पार्टी के प्रदर्शन पर भाजपा प्रवक्ता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने हमला बोलते हुए कहा कि (Col Rajyavardhan Singh Rathore on congress) कांग्रेस सत्याग्रह के नाम पर नाटक करती है और इनके नेता भी ड्रामेबाज हैं. वहीं, प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार के समर्थन में सड़कों पर उतर आए जो कि बहुत शर्म की बात है.

Rajyavardhan Singh Rathore counter attack on congress protest Rajyavardhan Singh Rathore counter attack on congress protest
राठौड़ का काउंटर अटैक

By

Published : Jun 13, 2022, 5:11 PM IST

Updated : Jun 14, 2022, 12:10 AM IST

जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में देशभर में हो रहे पार्टी के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कटाक्ष किया है. राठौड़ ने कहा (Col Rajyavardhan Singh Rathore on congress) कि कांग्रेस पार्टी सत्याग्रह के नाम पर नाटक करती है और इनके लीडर ड्रामेबाज हैं. राठौड़ ने यह भी कहा कि इन लोगों ने 5 लख रुपए खर्च करके 5000 करोड़ रुपए का गबन किया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं.

सोमवार को जयपुर भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि कांग्रेस आखिर किस बात का सत्याग्रह कर रही है. पहले इन्होंने गांधी जी का नाम हड़पा और अब झूठा सत्याग्रह कर रहे हैं. राठौड़ के अनुसार कांग्रेस नेताओं का यह प्रदर्शन हमारे देश के संविधान और कानून के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि क्या राहुल गांधी और सोनिया गांधी नहीं चाहतीं कि देश में यहां का कानून चले. यदि चाहती हैं तो फिर ये डर और भय किस बात का है.

कांग्रेस के प्रदर्शन पर राज्यवर्धन का हमला.

पढ़ें.National Herald Case जिसने पाप नहीं किया उन्हें डर किस बात का — शेखावत

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि यदि इनमें कानून का डर नहीं है तो इन्हें तसल्ली से संविधान की बनाई गई इन संस्थाओं के सामने अपनी बात रखनी चाहिए. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस नेता भी बार-बार सड़कों पर उतर आते हैं लेकिन पहले वह यह ख्याल करें कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर वैट कितना अधिक है. उसे ही कम कर लिया जाए, पर वह ऐसा नहीं करेंगे.

नेशनल हैराल्ड मामले में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था. इसी मामले में आज राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे लेकिन उससे ठीक पहले कांग्रेस ने इस मामले में केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में सत्याग्रह का एलान किया. जयपुर में भी कांग्रेस मुख्यालय से अंबेडकर सर्किल तक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया. इसपर भाजपा नेताओं ने जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया है.

पढ़ें:Rahul Gandhi ED Inquiry : जयपुर में कांग्रेस का 'हल्ला बोल'...PCC में बैठक, कल सुबह दिल्ली कूच की तैयारी...

अर्जुनराम मेघवाल बोले कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार के समर्थन में सड़क पर उतरे, यह शर्म की बातःकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के विरोध में देशभर में कांग्रेस के नेता सोमवार को विरोधस्वरूप सड़कों पर रहे. लेकिन भाजपा इस पर सवाल उठा रही है. केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार के समर्थन में सड़कों पर उतर आए जो कि बहुत शर्म की बात है. मेघवाल ने कहा देश की जनता इन भ्रष्टाचारी नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी.

कांग्रेस के प्रदर्शन पर क्या बोले सांसद अर्जुन राम मेघवाल...

सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज देश की जनता के सामने इतने सालों पुरानी राजनीतिक पार्टी का यह भ्रष्टाचारी चरित्र भी सामने आ गया है. मेघवाल ने कहा जब देश की कोई जांच एजेंसी बुलाती है तो आपको अपने पास मौजूद तथ्यों को लेकर उस जांच एजेंसी के पास जाना चाहिए. लेकिन यहां देश में कांग्रेस उल्टा कर रही है. मेघवाल ने कहा गांधी परिवार के रिश्तेदार रॉबर्ट वाड्रा भी मेरे ही संसदीय क्षेत्र में एक मामले में बेल पर चल रहे हैं. मेघवाल के अनुसार देश की जनता आज कांग्रेस से यह भी पूछना चाहती है कि कोलकाता की डिटॉक्स मर्चान्टाइल से उसके क्या संबंध हैं?.

पढ़ें:गोविंद सिंह डोटासरा की कांग्रेस नेताओं को खरी-खरी: समर्थक लाने की बजाए नेता अपने गनमैन लेकर प्रदर्शनों में पहुंच जाते हैं...

बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी को समन जारी किया था. जिसके बाद से ही यह मामला राजनीतिक रूप से विवादों में आ गया. इसके विरोध में सोमवार को देशभर में कांग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च निकालकर ईडी के कार्यालयों के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया था.

Last Updated : Jun 14, 2022, 12:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details