राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में दलित की हत्या पर तुरंत हुई कार्रवाई, लेकिन UP सरकार किसानों की हत्या के बाद भी निरंकुश : डोटासरा - congress protest in jaipur

लखीमपुर हिंसा के बाद कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर है. इस घटना को लेकर जयपुर में सोमवार को कांग्रेस ने मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि पुंछ में आतंकी जवानों को शहीद कर रहे तो उत्तर प्रदेश में किसानों की हत्या हो रही है, लेकिन केंद्र सरकार मौन है.

congress protest in jaipur
कांग्रेस का मौन व्रत, भाजपा पर निशाना

By

Published : Oct 11, 2021, 4:18 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से आज जयपुर सिविल लाइंस फाटक पर कांग्रेस की ओर से मौन प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन के बाद राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार जमकर निशाना साधा.

डोटासरा ने कहा कि जहां एक ओर जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों की गोलीबारी में 5 जवान शहीद हो जाते हैं, उसे लेकर केंद्र सरकार जवाब नहीं देती है, लेकिन जिस अन्नदाता किसान के वोट से सरकार चुनी गई, उस किसान की हत्या की जाती है और आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता. डोटासरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निरंकुश हो गई है.

क्या कहा डोटासरा ने...

पीसीसी चीफ ने कहा कि भाजपा और योगी को केवल चुनाव जीतना है. इसके लिए चाहे कितने भी किसानों की हत्या उन्हें करनी हो वह करेंगे, लेकिन देश की जनता योगी सरकार और भाजपा को किसानों पर अत्याचार के लिए माफ नहीं करेगी. डोटासरा ने कहा कि जब तक किसानों की हत्या करने वाले आरोपी के पिता देश के गृह राज्य मंत्री को मोदी सरकार बर्खास्त नहीं करती है, कांग्रेस सड़कों पर उतरती रहेगी.

हनुमानगढ़ और लखीमपुर की घटना की तुलना सही नहीं, यहां सरकार ने की तुरंत कार्रवाई तो यूपी सरकार दिखा रही है निरंकुशता...

एक और लखीमपुर में किसानों के खिलाफ हिंसा के चलते कांग्रेस पार्टी की सड़कों पर है तो वहीं राजस्थान में हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में दलित की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में कांग्रेस पार्टी से ही सवाल भी पूछे जा रहे हैं. इस मामले पर बोलते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि राजस्थान और उत्तर प्रदेश में यह अंतर है कि राजस्थान में घटना होने के तुरंत बाद कार्रवाई होती है.

पढ़ें :रीट मामले में सीबीआई की जांच की मांग कर भाजपा कर रही है राजनीतिक नौटंकी - गोविंद डोटासरा

जबकि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री निरंकुश होकर बैठ जाते हैं. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान पीलीबंगा में जो घटना हुई उस पर तुरंत कार्रवाई हुई है और जो आरोपी हैं उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details