जयपुर. राजधानी जयपुर के जयपुरिया अस्पताल में बच्चों के कॉक्लियर इंप्लांट्स की शुरुआत की जा रही है. दरअसल, शनिवार को अस्पताल में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित की गई, जहां अस्पताल प्रशासन के अलावा जयपुर कलेक्टर जोगाराम भी पहुंचे. इस बैठक में अस्पताल में अन्य निर्माण कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई.
इस मौके पर जयपुरिया अस्पताल के अधीक्षक, डॉ. रेखा सिंह ने बताया कि राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक अस्पताल में आयोजित की गई. जिसमें जयपुर कलेक्टर जोगाराम भी पहुंचे और अस्पताल के निर्माण कार्य जैसे बिजली, पानी और इमारत के कंस्ट्रक्शन को लेकर चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें-SMS के मरीजों को अब मिलेगी राहत...मल्टी स्टोरी IPD टावर का होगा निर्माण