जयपुर.लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा से पहले पेपर आउट करने का ऑडियो लीक होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. क्राइम ब्रांच ने सत्यार्थ कोचिंग के संचालक पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव ने शिकायत दी थी. सचिव मुकुट बिहारी ने सांगानेर थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा से पहले पेपर आउट का ऑडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया था. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पिछले शनिवार को पुस्तकालय ग्रेड थर्ड भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक परीक्षा का आयोजन कोविड-19 की गाइडलाइन के साथ हुआ. राजधानी जयपुर में लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा 69 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. जिसमें 18047 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. लेकिन परीक्षा से पहले हुए एक वायरल ऑडियो से हड़कंप मच गया.
ये भी पढ़ेंःमीणा छात्र कल्याण समिति ने मंत्री भाया के खिलाफ खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी...जानें पूरा मामला
लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा से पहले दो अज्ञात लोगों के बीच पेपर की कथित बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. ऑडियो में 13 लाख रुपयों में परीक्षा पास करने की बात कही जा रही थी तो वहीं दूसरी और परीक्षा से 5 घंटे पहले पेपर उपलब्ध करवाने का भी ऑडियो में जिक्र किया गया. साथ ही परीक्षा से पहले परीक्षा केंद्रों पर लगने वाले वीक्षकों की सूची भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस सूची में वीक्षको के नाम और मोबाइल नंबर दिए गए.
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे मास्क की फोटो वायरल हो रही थी. जिसमें ब्लूटूथ और चिप लगाई गई थी. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत ने इस पूरी घटना को शरारती तत्वों की करतूत बताया और कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. जबकि सोशल मीडिया पर मास्क में ब्लूटूथ फिट होने की नकलचियो की कुछ तस्वीरें भी सामने आई. जिस पर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा था कि यह किसी भी तरह से संभव नहीं है. परीक्षा के प्रश्नपत्र कड़ी सुरक्षा के बीच रखे गए थे, और परीक्षा में भी खासी सतर्कता बरती गई. पुलिस की कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा कराई गई थी.
परीक्षा केंद्रों पर लगे वीक्षकों की एक सूची वायरल होने को लेकर बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि यह सामान्य प्रक्रिया है, इससे परीक्षा प्रभावित नहीं हो सकती. यदि कोई वीक्षक किसी भी प्रकार की गतिविधि में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.