जयपुर. आवासन मंडल की बोर्ड बैठक में लिए गए फैसले को राज्य सरकार ने बजट घोषणा में शामिल कर अंतिम मुहर लगा दी है. प्रताप नगर के सेक्टर 16 में 65 हजार वर्ग मीटर जमीन पर कोचिंग हब बनाने का निर्णय लिया गया है. छात्रों और कोचिंग संस्थानों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण देने का उद्देश्य है. 50 से 60 हजार छात्रों के लिए सभी सुविधाओं के साथ इको फ्रेंडली कोचिंग हब का निर्माण किया जाएगा.
प्रतापनगर में कोचिंग हब की घोषणा इसमें कोचिंग सेंटर, कंप्यूटर सेंटर, ई लाइब्रेरी, प्रशासनिक भवन, व्यवसायिक मॉल, फूड कोर्ट, कॉन्फ्रेंस हॉल, बैंक, हॉस्टल, गेस्ट हाउस, साइकिल ट्रैक, जोगिंग ट्रैक, चिकित्सा, बस स्टॉप, टैक्सी स्टैंड, इनडोर/आउटडोर खेल और पार्किंग की सुविधा विकसित की जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर फायर सेफ्टी मेजर्स और CCTV लगाई जाएगी. दुर्घटनाओं से बचाव और सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाएगा.
पढ़ेंःप्रदेश के करीब 8 लाख कर्मचारी सरकार से नाखुश, 24 से 28 फरवरी तक धरना
हाउसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा के मुताबिक इको फ्रेंडली कोचिंग हब की शुरुआती सफलता को देखने के बाद भविष्य में दूसरे शहरों में भी कोचिंग हब बनाए जाएंगे. बजट में घोषणा के साथ ही इसकी DPR बनाने का काम शुरू हो गया है. 7 दिन में इसकी DPR हाउसिंग बोर्ड को मिल जाएगी. जिसके बाद बोर्ड टेंडर और वर्कऑर्डर देगा.
शहर में बिखरे हुए छोटे-बड़े कोचिंग संस्थान बिना उपयुक्त सुविधाओं और सुरक्षा मानकों की पालना के छोटी गलियों में अनाधिकृत रूप से संचालित हैं. जिनसे सड़कों पर पार्किंग, यातायात और प्रदूषण का अनावश्यक दबाव रहता है और स्टूडेंट्स को भी अपेक्षित शैक्षणिक वातावरण नहीं मिल पाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए हाउसिंग बोर्ड ने बोर्ड बैठक में कोचिंग हब बनाने का निर्णय लिया था.