जयपुर.राजधानी के 115 कोचिंग सेंटरों को जेडीए की ओर से नोटिस दिया गया था. जिस पर आज कोचिंग संचालक अपनी समस्याओं को लेकर जेडीए पहुंचे और अपना पक्ष रखा. इस पर जेडीए पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने नियमों के विपरीत चल रहे कोचिंग सेंटर्स को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा. साथ ही ऐसा नहीं करने पर सीज किए जाने की चेतावनी दी. वहीं निगम प्रशासन भी अब अपने क्षेत्राधिकार में इसे लेकर सख्त रुख अख्तियार करने जा रहा है.
शहर में बिना फायर एनओसी, पार्किंग सुविधा और बिल्डिंग नोम्स के विपरीत संचालित कोचिंग सेंटर संचालकों को जेडीए की ओर से नोटिस भेजा गया था. और 7 दिन के अंदर नोटिस का जवाब देने की हिदायत दी गई थी. जिस पर 92 कोचिंग सेंटर्स ने अपना जवाब पेश कर दिया. वहीं, आज कोचिंग संचालक अपना पक्ष रखने जेडीए मुख्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कोचिंग की तुलना हुक्का बार से ना करने की बात कहते हुए कहा कि सभी कोचिंग संस्थान किराए की बिल्डिंग में चल रही हैं.
इस दौरान कोचिंग इंस्टीट्यूट एसोसिएशन के सह अध्यक्ष बताया कि जो व्यवस्था जेडीए और निगम प्रशासन की ओर से बताई जाएंगी उन की पालना होगी. प्रदेश में 200 से ज्यादा कोचिंग सेंटर में तीन लाख से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ रहे हैं. कोचिंग संचालक भी उनकी सुरक्षा चाहते हैं. ऐसे में उन्होंने शपथ पत्र देने और जेडीए की ओर से भय का माहौल ना बनाने की गुहार लगाई.
ये पढ़ें:शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों की रोजाना 200 गाड़ियां की जा रही सीज