राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Attention all! तिरुपति जाने वाले यात्रियों को रेलवे का तोहफा... - jaipur train time table

राजधानी में सर्दियों के सीजन के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से विशेष रेल सेवाएं दी जाएगी. बढ़ते यात्री भार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. साथ ही कई ट्रेनों के डिब्बों में बढ़ोत्तरी भी की जा रही है.

जयपुर रेलवे, जयपुर ट्रेन टाइम टेबल, जयपुर लेटेस्ट खबर, jaipur latest news, jaipur train time table, rajasthan news
रेल के डिब्बों में होगी बढ़ोत्तरी

By

Published : Jan 30, 2020, 12:51 PM IST

जयपुर.सर्दियों के सीजन के साथ ही अभी शादियों का सीजन भी शुरू हो चुका है. ऐसे में रेलवे पर यात्री भार भी बढ़ता जा रहा है. यात्री भार बढ़ने से यात्रियों की वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है और कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोत्तरी भी की जा रही है.

रेल के डिब्बों में होगी बढ़ोत्तरी...

बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जयपुर-रेणिगुंटा-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के संचालन में 8 ट्रिप विस्तार किया है. स्पेशल रेलसेवा के संचालन में विस्तार होने से तिरुपति बालाजी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. होली के त्योहार पर यात्री तिरुपति बालाजी जाते हैं, जिनको स्पेशल ट्रेन का काफी फायदा मिलेगा.

यह भी पढ़ें- JEE Mains : साल की दूसरी परीक्षा के लिए 7 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, रिजल्ट 30 अप्रैल को

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 09715 जयपुर-रेणिगुंटा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 7 फरवरी से 27 मार्च तक जयपुर से हर शुक्रवार को 21:40 बजे रवाना होगी. जो रविवार को 13:35 मिनट पर रेणिगुंटा पहुंचेगी. साथ ही गाड़ी संख्या 09716 रेणिगुंटा-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10 फरवरी से 30 मार्च तक रेणिगुंटा से हर सोमवार 20:30 बजे रवाना होगी. जो बुधवार को 12:20 बजे जयपुर पहुंचेगी.

इन डिब्बों का होगा विस्तार...

सर्दियों के सीजन बढ़ते यात्री भार को देखते हुए और होली के त्यौहार पर तिरुपति बालाजी जाने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर -रेणिगुंटा- जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा के संचालन में 8 ट्रिप का विस्तार किया गया है. स्पेशल रेल सेवा में 1 सेकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 7 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बे होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details