जयपुर.सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार ने राज्य में धोखाधड़ी करने वाली मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार को पत्र लिखा है. सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार डॉ नीरज के पवन ने नवजीवन, संजीवनी और सर्वोदय मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटियों को अवसायन में लाकर अवसायक नियुक्त करने की कार्रवाई के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार को आग्रह किया है.
डॉ नीरज के पवन ने सर्वोदय मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के लिए अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर धनसिंह देवल, नव जीवन मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के लिए प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक इंदर सिंह और संजीवनी मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के लिए उप रजिस्ट्रार संस्थाएं मुरार सिंह जाड़ावत को अवसायक नियुक्त करने के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार को पत्र लिखा है, ताकि सोसायटियों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की कार्रवाई की जा सके.
नीरज के पवन ने केंद्रीय रजिस्ट्रार को आग्रह किया है, कि केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय से एक स्पेशल टीम गठित कर राज्य में भिजवाए ताकि निवेशकों की राशि की सुरक्षा की जा सके. मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के विरुद्ध ऑनलाइन पोर्टल पर अबतक 55 हजार शिकायतें निवेशकों ने की है और लगातार शिकायतें आना भी जारी है. इन शिकायतों के निस्तारण के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय विभाग के संयुक्त दल के द्वारा इन समितियों के खिलाफ कार्रवाई कर जनता को राहत दी जा सकेगी.
यह भी पढे़ं : मंत्री धारीवाल आज कोटा में, Jk lone मुद्दे के बाद अब करेंगे अस्पताल का निरीक्षण