राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

धोखाधड़ी करने वाली क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों पर सहकारिता विभाग सख्त, स्पेशल टीम के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार को लिखा पत्र - Fraudulent Credit Co-operative Societies

राजस्थान में धोखाधड़ी करने वाली मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार को पत्र लिखा गया है. सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार ने यह पत्र लिखा है.

Co-operative Department , सहकारिता विभाग सख्त, क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, Credit Co-operative Society, जयपुर न्यूज, jaipur latest news,  Fraudulent Credit Co-operative Societies, केंद्रीय रजिस्ट्रार को लिखा पत्र
अवसायक और स्पेशल टीम के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार को लिखा पत्र

By

Published : Jan 11, 2020, 2:42 PM IST

जयपुर.सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार ने राज्य में धोखाधड़ी करने वाली मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार को पत्र लिखा है. सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार डॉ नीरज के पवन ने नवजीवन, संजीवनी और सर्वोदय मल्टी स्टेट को-ऑपरेटिव सोसायटियों को अवसायन में लाकर अवसायक नियुक्त करने की कार्रवाई के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार को आग्रह किया है.

अवसायक और स्पेशल टीम के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार को लिखा पत्र

डॉ नीरज के पवन ने सर्वोदय मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के लिए अतिरिक्त रजिस्ट्रार सहकारी समितियां जोधपुर धनसिंह देवल, नव जीवन मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के लिए प्रबंध निदेशक अपेक्स बैंक इंदर सिंह और संजीवनी मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के लिए उप रजिस्ट्रार संस्थाएं मुरार सिंह जाड़ावत को अवसायक नियुक्त करने के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार को पत्र लिखा है, ताकि सोसायटियों के खिलाफ प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की कार्रवाई की जा सके.

नीरज के पवन ने केंद्रीय रजिस्ट्रार को आग्रह किया है, कि केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय से एक स्पेशल टीम गठित कर राज्य में भिजवाए ताकि निवेशकों की राशि की सुरक्षा की जा सके. मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों के विरुद्ध ऑनलाइन पोर्टल पर अबतक 55 हजार शिकायतें निवेशकों ने की है और लगातार शिकायतें आना भी जारी है. इन शिकायतों के निस्तारण के लिए केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय विभाग के संयुक्त दल के द्वारा इन समितियों के खिलाफ कार्रवाई कर जनता को राहत दी जा सकेगी.

यह भी पढे़ं : मंत्री धारीवाल आज कोटा में, Jk lone मुद्दे के बाद अब करेंगे अस्पताल का निरीक्षण

13 समितियों की मांगी जानकारी

नीरज के पवन ने 13 मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों की जानकारी केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय से मांगी है. इनमें आदर्श, अमरदीप, भविष्य, नवजीवन, सहारा, संजीवनी, अथर्व, आस्था, मारवाड़ (चौहटन), श्रीक्रेडिट (बाड़मेर), रूबी (अजमेर), सर्वोदय (जालौर), साईं कृपा (जैसलमेर ) शामिल है इन समितियों के खिलाफ विभागीय स्तर से प्राप्त शिकायतों को पहले एसओजी को भिजवाया जा रहा है. इसलिए केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय भी इन समितियों के पदाधिकारियों के नाम, पते , बैंक खातों, समितियों की परिसंपत्तियों की जानकारी एवं अन्य आवश्यक रिकॉर्ड की प्रतियां विभाग को उपलब्ध कराएं ताकि इनके विरुद्ध कार्रवाई में जांच एजेंसियों को जानकारी उपलब्ध कराई जा सके.

जयपुर में खोला जाए मुख्यालय

नीरज के पवन ने आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी में अवसायक रिटायर्ड आईएएस एचएस पटेल को केंद्रीय रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा निर्देशित करने का आग्रह किया गया है, ताकि इस सोसायटी का मुख्यालय जयपुर में शीघ्र खोला जा सके. इससे पीड़ित निवेशकों के हितों की सुरक्षा कर उन्हें राहत दी जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details