जयपुर. राज्य की सभी सहकारी संस्थाएं मंगलवार और बुधवार को अपने कार्यालयों के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर 1 लाख पौधे लगाएंगी. राज्य में 20 हजार से अधिक सहकारी संस्थाएं है. इस पौधरोपण से सहकारिता विभाग पर्यावरण संरक्षण का संदेश देगा, साथ ही अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से भी जोड़ेगा.
सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार नीरज के. पवन ने बताया कि समाज के सतत विकास के लिये सहकारिता के माध्यम से पौधारोपण जैसा कार्य आने वाली पीढ़ियों के विकास में सहायक होगा. उन्होंने बताया कि पौधारोपण में शीर्ष सहकारी संस्थायें, जिला स्तरीय एवं प्राथमिक सहकारी संस्थाएं भाग लेगी.
पढ़ें.जयपुर : वर्षों पुरानी कोशिश लाई रंग, प्रदेश में पहली बार आया दरियाई घोड़ा