जयपुर. प्रदेश में अन्य जिलों के मुकाबले बीते कुछ समय से सबसे अधिक कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं. वहीं, औसतन राजधानी में हर दिन 370 से 390 कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में जिस तरह से जोधपुर में लॉकडाउन लागू करने की बात कही गई है.
उसी तर्ज पर राजधानी में भी लॉकडाउन लागू करने की मांग कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता कर रहे हैं. ऐसे में जयपुर जिले में कोरोना की रोकथाम का जिम्मा संभाल रहे जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने भी लॉकडाउन लागू करने की बात कही है. उनका कहना है कि बीते कुछ समय से राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में संक्रमित मामले देखने को मिल रहे हैं.
खासकर मालवीय नगर, सांगानेर, जगतपुरा, झोटवाड़ा, मानसरोवर आदि क्षेत्रों में सबसे अधिक पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं. ऐसे में यदि जोधपुर की तर्ज पर जयपुर में भी लॉकडाउन लागू किया जाए तो निश्चित तौर पर संक्रमित मामलों पर अंकुश लगाया जा सकता है.