राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कोरोना रोकथाम का जिम्मा संभाल रहे CMHO ने भी कहा लॉकडाउन जरूरी - प्रदेश में लॉकडाउन की मांग

जयपुर में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन औसतन 370 से 390 कोरोना संक्रमित मामले रोजाना देखने को मिल रहे हैं. जिसको लेकर कोरोना की रोकथाम का जिम्मा संभाल रहे जयपुर CMHO डॉ. नरोत्तम शर्मा ने प्रदेश में लॉकडाउन लागू करने की बात कही है.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
CMHO ने कहा प्रदेश में लॉकडाउन जरूरी

By

Published : Sep 25, 2020, 3:06 PM IST

जयपुर. प्रदेश में अन्य जिलों के मुकाबले बीते कुछ समय से सबसे अधिक कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं. वहीं, औसतन राजधानी में हर दिन 370 से 390 कोरोना संक्रमण के मामले रोजाना देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में जिस तरह से जोधपुर में लॉकडाउन लागू करने की बात कही गई है.

लॉकडाउन को लेकर CMHO का बयान

उसी तर्ज पर राजधानी में भी लॉकडाउन लागू करने की मांग कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के नेता कर रहे हैं. ऐसे में जयपुर जिले में कोरोना की रोकथाम का जिम्मा संभाल रहे जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने भी लॉकडाउन लागू करने की बात कही है. उनका कहना है कि बीते कुछ समय से राजधानी जयपुर में बड़ी संख्या में संक्रमित मामले देखने को मिल रहे हैं.

खासकर मालवीय नगर, सांगानेर, जगतपुरा, झोटवाड़ा, मानसरोवर आदि क्षेत्रों में सबसे अधिक पॉजिटिव मामले देखने को मिले हैं. ऐसे में यदि जोधपुर की तर्ज पर जयपुर में भी लॉकडाउन लागू किया जाए तो निश्चित तौर पर संक्रमित मामलों पर अंकुश लगाया जा सकता है.

पढ़ें:टीबी मुक्त भारत मिशन पर कोरोना महामारी ने लगाया 'ब्रेक', देखें ईटीवी भारत की स्पेशल रिपोर्ट

डूंगरपुर हिंसक आंदोलन पर CM गहलोत ने कहा- किसी के साथ अन्याय नहीं होगा, आज होगी वार्ता...

डूंगरपुर में ST अभ्यिर्थयों के हिंसक विरोध प्रदर्शन मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज उच्च स्तरीय बैठक कर सकते हैं. वहीं CM गहलोत ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details