राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः कोलोरेक्टल कैंसर पर होगी CME कॉन्फ्रेंस, कैंसर के हर पहलुओं पर होगा मंथन - कैंसर के पहलुओं पर होगा मंथन

राजधानी में रविवार को कोलोरेक्टल कैंसर को लेकर CME कॉन्फ्रेंस का होगा आयोजन जिसमें कैंसर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया जाएगा. कॉन्फ्रेंस में गेस्ट स्पीकर के रूप में पुणे के प्रसिद्ध डॉक्टर शैलेश पूताम्बेकर होंगे.

conference on colorectal cancer, कोलोरेक्टल कैंसर पर कॉन्फ्रेंस
कोलोरेक्टल कैंसर पर रविवार को CME की कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Dec 5, 2019, 11:21 PM IST

जयपुर.राजधानी के एक निजी होटल में रविवार को कोलोरेक्टल कैंसर पर एक सीएमई का आयोजन होने जा रहा है. कॉन्फ्रेंस में कैंसर के लगभग हर पहलू पर मंथन किया जाएगा, जिसमें गेस्ट स्पीकर के रूप में पुणे के प्रसिद्ध डॉक्टर शैलेश पूताम्बेकर होंगे. CME का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी करेंगे.

कोलोरेक्टल कैंसर पर रविवार को CME की कॉन्फ्रेंस.
सोसाइटी ऑफ अमेरिकन गैस्ट्रोइंटेस्टिनल एंड इंडोस्कोपिक सर्जनस (SAGES) जयपुर ग्रुप द्वारा आयोजित होने वाली कॉन्फ्रेंस को लेकर आयोजन सचिव डॉ. सुमिता ए. जैन ने बताया, कि इस समूह में केवल जनरल सर्जन शामिल है बल्कि इसमें ऑकोसर्जन, गैस्ट्रोसर्जन, गैस्ट्रो फिजिशियन, मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट और रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट भी शामिल है. जिसके तहत इस ग्रुप में अलग-अलग फील्ड के विशेषज्ञ होने से किसी भी पेट संबधित बीमारी को संपूर्ण रूप से समझने और उसके उपचार में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें:पायल रोहतगी ने वीडियो जारी कर सोनिया और प्रियंका गांधी पर लगाए आरोप, कहा- कार्रवाई के लिए बना रहे हैं सीएम पर दबाव

बता दें, कि सोसाइटी ऑफ अमेरिकन गैस्ट्रोइंटेस्टिनल एंड इंडोस्कोपिक सर्जनस एक इंटरनेशनल सोसाइटी है. जिसके पूरे विश्व में 6800 से ज्यादा मेंबर हैं. यह वह सोसाइटी है जो पेट से संबंधित ऑपरेशन के लिए गाइडलाइन बनाती है और सर्जन को एक अच्छी क्वालिटी के ऑपरेशन करने के लिए दिशा निर्देश देती है. इसने पूरे विश्व में 55 रिप्रेजेंटेटिव बनाये गए हैं. राजस्थान से एसएमएस अस्पताल की सीनियर प्रोफेसर एंड हेड सर्जन यूनिट डॉ. सुमिता ए. जैन को 2019-20 के लिए मनोनीत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details