जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर और लगातार बढ़ते आंकड़ों के बीच स्कूल से लेकर उच्च शिक्षण संस्थाओं में परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है या स्थगित किया गया है. जिसको लेकर भारतीय कंपनी सचिव संस्थान और भारतीय सीए संस्थान की परीक्षाएं जून में ही करवाने का निर्णय लिया है.
बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट ऑफ इंडिया ने फाउंडेशन परीक्षा-2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने जून में होने वाली अपनी फाउंडेशन कोर्स, इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाएं जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है.
इसके साथ ही आईसीएसआई जयपुर चैप्टर की अध्यक्ष रिया शर्मा का कहना है कि फाउंडेशन, एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं 1 से 10 जून के बीच होंगी. उनका कहना है कि स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट से स्टडी मटेरियल ले सकते हैं. जबकि वेबिनार के जरिए ऑनलाइन क्लासेज भी ली जा रही हैं.