जयपुर.राजस्थान में यूरिया की कमी से किसान परेशान हैं. मुख्य सचिव निरंजन आर्य भी केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा को पत्र लिखकर और फोन पर बात कर राजस्थान में यूरिया की आपूर्ति बढ़ाने की मांग (Demand for adequate urea supply from PM) कर चुके हैं. आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर राजस्थान में यूरिया की आपूर्ति संतुलित तरीके से करने की मांग की है.
प्रमुख शासन सचिव कृषि एवं आयुक्त कृषि भी केन्द्रीय उर्वरक मंत्रालय जाकर यूरिया खाद की कम आपूर्ति के कारण प्रदेश के किसानों को आ रही कठिनाइयों से अवगत करा चुके हैं. इसके अतिरिक्त भारत सरकार की ओर से हर सप्ताह की जाने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंस में भी राज्य सरकार यूरिया की आपूर्ति बढ़ाने के लिए आग्रह करती रही है. इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप भारत सरकार ने दिसम्बर माह में 3.52 लाख मीट्रिक टन यूरिया के आवंटन की पूर्ण आपूर्ति किये जाने एवं राज्य को प्रतिदिन कम से कम 5 रैक यूरिया जिसमें 15,000 मीट्रिक टन मात्रा आती है, उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया है.
13.50 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की आवश्यकता
बता दें कि राज्य में रबी सीजन के दौरान सामान्यतः 90 से 95 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में बुवाई होती है, जिसके लिए 13.50 लाख मीट्रिक टन उर्वरक की आवश्यकता रहती है. इस वर्ष सितम्बर महीने के अन्त में अच्छी वर्षा होने की वजह से सरसों एवं चने की बुवाई अधिक क्षेत्र में हुई, जिसके चलते इस बार बुवाई क्षेत्र 1 करोड़ हैक्टेयर रहने का अनुमान है. राज्य में सरसों का क्षेत्र औसतन 27 लाख हैक्टेयर रहता था, जो इस वर्ष बढ़कर 33 लाख हैक्टेयर तक रहने का अनुमान है.
पढ़ें- DAP के बाद किसानों के सामने यूरिया संकट, बाजार में मांग के अनुरूप नहीं मिल रही सप्लाई