राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में कांग्रेस बुरी तरह हारेगी तो सीएम निश्चित तौर पर बदला जाएगा : गुलाब चंद कटारिया - एग्जिट पोल

एग्जिट पोल और विभिन्न सर्वे में प्रदेश की 25 सीटों में से 23 सीटें पर जीत दिखाए जाने के बाद भाजपा नेता उत्साह में नजर आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने तो यह तक कह दिया है कि अगर कांग्रेस की ऐसी बुरी हार हुई तो राजस्थान में मुख्यमंत्री बदलना तय है.

ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

By

Published : May 20, 2019, 5:08 PM IST

जयपुर.चुनाव परिणाम आने से पहले आए एग्जिट पोल से उत्साहित प्रदेश भाजपा नेताओं ने राजस्थान में 25 सीटों पर भाजपा की जीत तय मानते हुए यह भी भविष्यवाणी कर दी. यदि ऐसा हुआ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री निश्चित तौर पर बदला जाएगा. ये भविष्यवाणी नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने की है.

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में हुई पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में लिए गए फीडबैक के बाद कटारिया ने यह बयान दिया. कटारिया ने कहा कि मतदान के बाद वो 21 से 22 सीटें भाजपा की मानकर चल रहे थे लेकिन एग्जिट पोल में 23 और हाल ही में लिए गए फीडबैक में 25 की 25 सीटों पर भाजपा और उसके सहयोगी जीत रहे हैं.

वीडियोः राजस्थान में कांग्रेस की बुरी हार के बाद सीएम बदला जाना तय : कटारिया

कटारिया के अनुसार इस बार जातियों ने भी प्रदेश के पुराने पैटर्न को बदलते हुए भाजपा वोट दिया है, फिर चाहे अनुसूचित जाति, जनजाति और गुर्जर मतदाता ही क्यों ना हो. हालांकि जब कटारिया से पूछा गया कि क्या गुर्जर मतदाता डॉक्टर किरोड़ी सिंह गुर्जर के भाजपा आने से पार्टी से जुड़े तो कटारिया ने कहा कि सभी जातियों का भाजपा से जुड़ने का एकमात्र कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का कामकाज रहा.

'25 सीट नहीं जीते तो पायलट इस्तीफा देकर आदर्श प्रस्तुत करें'
ईटीवी भारत से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि सचिन पायलट बार-बार प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन यदि कांग्रेस 25 में से 25 सीटें हार गई तो फिर सचिन पायलट को अपना इस्तीफा देकर आदर्श स्थापित करना चाहिए. कटारिया के अनुसार राजनेताओं का आकलन कितना सही होता है इसे जनता भी देख सकेगी.

'विपक्ष की पहचान बचाने में भी विफल रहेगी कांग्रेस'
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार इस बार के चुनाव परिणाम काफी चौंकाने वाले होंगे और इस बात की भी संभावना है कि कांग्रेस को 55 सीटें भी शायद ही मिल पाए जिससे वह विपक्ष की भूमिका भी शायद ही निभा पाए. कटरिया के अनुसार एग्जिट पोल और आम जनता के रुझान को देखते हुए तो ऐसा ही लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details