राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'चंबल प्रोग्रेस वे' पर जल्द काम शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ली बैठक - Assembly by-election 2020

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम को इस परियोजना के नए नाम 'चंबल प्रोग्रेस वे' पर जल्द काम शुरू करने को लेकर बैठक ली है. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जल्द ही चंबल प्रोग्रेस वे का काम शुरू होगा.

Chambal Progress Way Gwalior, 'चंबल एक्सप्रेस वे' पर जल्द शुरू होगा काम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ली बैठक

By

Published : Jul 4, 2020, 10:26 PM IST

ग्वालियर. मध्य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 सीटों पर बीजेपी ने 'चंबल एक्सप्रेस वे' को कहीं न कहीं भुनाने की तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम को इस परियोजना के नए नाम 'चंबल प्रोग्रेस वे' पर जल्द काम शुरू करने को लेकर बैठक ली है. इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि जल्द ही चंबल प्रोग्रेस वे का काम शुरू होगा.

बता दें सीएम शिवराज सिंह ने चंबल एक्सप्रेस वे का नाम बदलकर 'चंबल प्रोग्रेस-वे' कर दिया है. चंबल प्रोग्रेस-वे भिंड जिले से लेकर श्योपुर जिले तक 309 किलोमीटर लंबाई का बनाया जाएगा, और इसे भिंड जिले में आगरा-कानपुर हाइवे से जोड़ा जाएगा. वहीं श्योपुर जिले में कोटा राजस्थान हाइवे से इसे लिंक किया जाएगा. बताया जा रहा है एक्सप्रेस वे निर्माण के दौरान जो जमीन अधिग्रहण की जाएगी उस पर 305 करोड़ का खर्चा आएगा. 'चंबल प्रोग्रेस वे' शिवपुर मुरैना और भिंड जिले के बीहड़ों से होकर गुजरेगा.

एमपी आरडीसी अफसरों के अनुसार 'चंबल प्रोग्रेस वे' की कुल लंबाई 394 किलोमीटर की होगी. इसमें 309 किलोमीटर हिस्सा मध्य प्रदेश का है जबकि 85 किलोमीटर का हिस्सा राजस्थान में है. इसकी शुरूआती दौर में अनुमानित लागत 800 करोड़ बताई जा रही है. चंबल एक्सप्रेस वे बनने के बाद चंबल अंचल के तीनों जिलों के लगभग 115 गांव इस एक्सप्रेस वे से जुड़ेंगे और इनको रोजगार भी उपलब्ध होगा.

पढ़ें-सेवा संगठन कार्यक्रम पर सतीश पूनिया ने रखा प्रेजेंटेशन, पीएम मोदी ने की तारीफ

बता दें कि ग्वालियर चंबल अंचल में 16 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. ऐसे में अंचल की जनता को साधने के लिए सीएम शिवराज राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं. यही वजह है कि सीएम शिवराज ने ग्वालियर चंबल अंचल की जनता को उपचुनाव से पहले यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चंबल प्रोग्रेस वे को जल्द शुरू करने का प्लान तैयार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details