जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रकाश और स्वच्छता का यह दीपावली पर्व समाज में साम्प्रदायिक सौहार्द, प्रेम और भाई-चारे का संदेश देता है. कोरोना के पिछले दो साल के बाद इस बार यह पर्व प्रदेशवासियों के लिए उल्लास और खुशियों भरा हो, इसके लिए राज्य सरकार आमजन के साथ मिलकर त्यौहार मनाएगी. पूरे प्रदेश में सजावट और रोशनी के साथ विशेष आयोजन किये जाएंगे, ताकि कोविड-19 से फीके हुए त्यौहार में फिर से चमक नजर आए.
सभी के सहयोग से जगमग हो दीपावली: सीएम गहलोत ने बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में दीपावली पर्व के आयोजन की तैयारियों को लेकर समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम नहीं दें. इसके लिए सामाजिक संस्थाओं, कम्यूनिटी पुलिस, जनप्रतिधिगणों का सहयोग लें. गहलोत ने प्रदेश में दीपावली पर्व की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राजकीय भवनों, पर्यटन स्थलों, सार्वजनिक महत्व के स्थानों व धार्मिक स्थलों पर रोशनी, स्वच्छता व्यवस्था और दीपावली से पूर्व ही सड़कों का दुरूस्तीकरण सुनिश्चित किया जाए. घरेलू और व्यापार मंडलों को सजावट के लिए मिलने वाली विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.
पढ़ें:दो साल कोरोना के बाद बीकानेर ज्वेलरी कारोबार को दीपावली और नवरात्र पर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद
आपातकालीन सेवा अलर्ट रहें: मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा विभाग, आगजनी, सड़क और अन्य दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करे. अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस, चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ 24 घंटे अलर्ट रहें. विभागीय अधिकारी, सीएमएचओ अस्पतालों का निरीक्षण कर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान चलाकर मिलावटखोरों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान की दीपावली का बड़ा महत्व है. दीपोत्सव में लाखों पर्यटक राजस्थान आते हैं. इसलिए पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन दीपदान के स्थान चिन्हित कर कार्यक्रम आयोजित कराएं. स्थानीय कलाकारों की ओर से विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी कराएं.