जयपुर. फोन टैपिंग मामले में सीएम ओएसडी लोकेश शर्मा दिल्ली क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश नहीं होंगे. शर्मा ने ईमेल के जरिए क्राइम ब्रांच को नोटिस का जवाब भेजा है. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत कारणों के चलते दो-तीन सप्ताह तक जयपुर से बाहर यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं, इसलिए दिल्ली नहीं आ सकते. वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मैं उपलब्ध हूं.
दरअसल फोन टैपिंग मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कल यानी 24 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन विशेष सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार लोकेश शर्मा ने क्राइम ब्रांच को ईमेल के जरिए नोटिस का जवाब भेजा है. जवाब में लोकेश शर्मा ने लिखा है कि फिलहाल व्यक्तिगत कारणों के चलते दो-तीन सप्ताह तक जयपुर से बाहर यात्रा नहीं कर सकता हूं.