राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सरकार के एक सालः सीएम ने 'वर्ष एक, फैसले अनेक' प्रदर्शनी का किया उद्घटान - जयपुर में प्रदर्शनी का उद्घटान

जयपुर में जवाहर कला केंद्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'वर्ष एक, फैसले अनेक' प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के सुशासन के संकल्प को दर्शाती इस प्रदर्शनी की सराहना भी की.

jaipur news, 'वर्ष एक, फैसले अनेक' प्रदर्शनी, राज्य सरकार का एक साल, जयपुर में प्रदर्शनी का उद्घटान, rajasthan news, गहलोत ने किया प्रदर्शनी का उद्घटान
सीएम ने 'वर्ष एक, फैसले अनेक' प्रदर्शनी का किया उद्घटान

By

Published : Dec 17, 2019, 10:29 PM IST

जयपुर.राज्य सरकार के एक साल पूरे होने पर जवाहर कला केंद्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'वर्ष एक, फैसले अनेक' प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने 21 विभागों की ओर से लगाई गई सभी स्टॉल्स पर जाकर विभागों की ओर से करवाए गए विकास कार्यों, उपलब्धियों और नवाचारओं का अवलोकन किया.

सीएम ने 'वर्ष एक, फैसले अनेक' प्रदर्शनी का किया उद्घटान

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्तमान राज्य सरकार के एक साल के कार्यकाल में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में करवाए गए विकास कार्यों और योजनाओं के फोटो, स्केच, मॉडल और प्रकाशन सहित अन्य सामग्री को देखा. उन्होंने राज्य सरकार के सुशासन के संकल्प को दर्शाती इस प्रदर्शनी की सराहना भी की.

अशोक गहलोत ने कहा कि इससे आमजन को कल्याणकारी फैसलों, कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी. इस अवसर पर राज्य मंत्री परिषद के सदस्य, विधायक गण, अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे.

पढ़ेंः स्पेशल स्टोरीः राजस्थान का एक मात्र सिंदूर का पेड़...पवित्र मानकर करते हैं पूजा

सूचना और जनसंपर्क विभाग के समन्वय से लगाई गई इस प्रदर्शनी में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, सामाजिक अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, उर्जा, खान एवं पेट्रोलियम, आवासन मंडल, जयपुर विकास प्राधिकरण, उद्योग, श्रम एवं नियोजन, सार्वजनिक निर्माण, कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जनजाति क्षेत्रीय विकास, वन एवं पर्यावरण, पर्यटन कला एवं संस्कृति, सूचना एवं प्रौद्योगिकी और सहकारिता सहित अन्य विभागों द्वारा एक साल में लिए गए फैसलों, विकास कार्य, योजनाओं और उपलब्धियों का आकर्षण ढंग से प्रदर्शन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details