राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम ने किया दांतली आरओबी का वर्चुअल उद्घाटन, मासूम रिया ने फीता काटकर की शुरुआत - riya cut the lace

जयपुर-दिल्ली रेल लाइन पर गोनेर रोड दांतली में 6 लेन आरओबी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल उद्घाटन किया. स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी में मासूम रिया ने फीता काटकर आरओबी की शुरुआत की. लोगों ने कहा कि आरओबा बनने से समय भी बचेगा और आवागमन भी सुगम होगा.

Toothly ROB inaugurated
दांतली आरओबी का उद्घाटन

By

Published : Sep 28, 2020, 9:12 PM IST

जयपुर. आखिरकार 4 साल के लंबे इंतजार के बाद शहरवासियों को जयपुर-दिल्ली रेल लाइन पर गोनेर रोड दांतली में बने 6 लेन आरओबी की सौगात मिली है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका वर्चुअल उद्घाटन किया, तो वहीं मौके पर मौजूद मासूम रिया ने फीता काटकर आरओबी की शुरुआत की. इस आरओबी से आसपास की करीब 6 से 7 लाख आबादी को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी.

दांतली आरओबी का उद्घाटन

जेडीए प्रशासन ने कोरोना काल की चुनौतियां में अपना पहला प्रोजेक्ट पूरा किया है. जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन पर बने 800 मीटर लंबे दांतली आरओबी का काम 4 साल में पूरा कर लिया गया है और सोमवार को सीएम अशोक गहलोत ने इसका वर्चुअल उद्घाटन भी कर दिया. इस आरओबी की लागत 61.5 करोड रुपए है. इसका काम जुलाई 2016 में शुरू हुआ था. आरओबी की लंबाई 800 मीटर है, जबकि चौड़ाई 24.6 मीटर है.

यह भी पढ़ें:कृषि बिल के विरोध में CM गहलोत ने राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

कोरोना संक्रमण के चलते सीएम ने आरओबी का ऑनलाइन उद्घाटन किया, जबकि मौके पर स्थानीय लोग और जेडीए अधिकारियों ने मासूम बच्ची रिया से आरओबी का फीता कटवाया. रिया ने बताया कि पहले फाटक बंद होने से काफी देर इंतजार करना पड़ता था, अब वो अपने पिता के साथ फ्लाईओवर से आ जा सकेगी. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नजदीक में जगदीश जी महाराज का प्रसिद्ध मंदिर है, जिनके दर्शन के लिए लोग इसी रास्ते से गुजरते थे, लेकिन उन्हें रेलवे फाटक बंद होने के चलते जाम का सामना करना पड़ता था. अब लंबे जाम से भी निजात मिलेगी और समय भी बचेगा.

दरअसल रेलगाड़ियों की आवाजाही की वजह से गोनेर रोड पर बना रेलवे फाटक दिन में तकरीबन 70 बार बंद होता था. इससे यातायात भी बाधित होता था. आरओबी के निर्माण के बाद अब आम जनता आसानी से दोनों तरफ आ जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details