राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विश्व आदिवासी दिवसः CM ने अनुसूचित क्षेत्र को 127.85 करोड़ के 41 विकास कार्यों की दी सौगात - राजस्थान की खबर

जयपुर में रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सीएम अशोक गहलोत ने अनुसूचित क्षेत्र को 127.85 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी है. वहीं इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने 41 योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण किया.

Scheduled area gets gift, अनुसूचित क्षेत्र को मिला सौगात
अनुसूचित क्षेत्र को मिला सौगात

By

Published : Aug 9, 2020, 8:14 PM IST

जयपुर. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अनुसूचित क्षेत्र को 127.85 करोड़ रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी है. वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन वृहद स्तर पर ना करते हुए, इसे ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया गया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने 41 योजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण किया.

अनुसूचित क्षेत्र को मिला सौगात

इस दौरान जैसलमेर में जनजाति छात्रों के लिए 50 बेड की क्षमता का छात्रावास खोलने की घोषणा की. इसके साथ जोधपुर में जनजाति छात्रों के लिए हॉस्टल और कोचिंग सेंटर भी खोला जाएगा. पिछली सरकार के समय रतलाम से डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा ब्रॉडगेज का सपना पूरा करने के लिए राज्य सरकार ने 200 करोड़ रुपये रेलवे को दिए थे, जमीन अवाप्ति भी की थी, लेकिन सरकार बदलने के बाद यह काम अधूरा रह गया.

पढ़ेंःहम गीदड़ भभकियों से डरने वाले नहीं, कानून और संवैधानिक मर्यादाओं में रहकर लड़ेंगे लड़ाई : सतीश पूनिया

आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए हर साल 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य में रविवार को राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत ने 41 निर्माण कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास और लोकार्पण किया. गहलोत ने अनुसूचित क्षेत्रों में 98.76 करोड रुपए के 28 निर्माण कार्यों का शिलान्यास और 29.09 करोड रुपए के 13 पूर्ण कार्यों का लोकार्पण किया.

कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा सभी शिलान्यास और लोकार्पण वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए गए. इस कार्यक्रम का प्रसारण ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया गया. इस आयोजन में राज्य, संभाग और जिला स्तर के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े.

जैसलमेर से हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम अशोक गहलोत के साथ जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा भी मौजूद रहे.

वहीं जनजाति क्षेत्र विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया जनजाति क्षेत्र के 10 प्रतिभावान छात्रों को आइएएस की तैयारी के लिए दिल्ली भेजने की बात कही. वहीं छात्रों को खेल प्रतिभा को उभारने के किए टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे.

पढ़ेंःसियासी उठापटक के बीच राजस्थान में पंचायती राज विभाग में हुए 33 विकास अधिकारियों के तबादले

बता दें कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष से विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की गई. इस अवसर पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के कार्यालय भवन को पहली बार रोशनी से सुसज्जित भी किया गया. वहीं ग्राम पंचायतों में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देती हुई प्रदर्शनी भी लगाई गई. इस दौरान 12वीं और 10वीं कक्षा में उच्च अंक प्रप्त करने वाले प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details