जयपुर.राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के बाद एक चर्चा कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों में है कि जल्द ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कैबिनेट में विस्तार और फेरबदल जल्द ही करेंगे. कैबिनेट के संभावित विस्तार में कुछ मंत्रियों को हटाया जा सकता है तो कुछ विधायकों को प्रमोट कर मंत्री पद दिया जाएगा.
कहा जा रहा था कि बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों और निर्दलीय विधायकों की भी लॉटरी खुल सकती है, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईटीवी भारत के सवाल पर साफ कर दिया कि प्रदेश में कैबिनेट का विस्तार कांग्रेस आलाकमान के निर्णय के बाद होगा. इससे साफ है कि राजस्थान में अभी कैबिनेट फेरबदल होने में समय लगेगा. फिलहाल प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के साथ ही सरकार पर चल रहे खरीद-फरोख्त के उतार-चढ़ाव पर ज्यादा फोकस रखेगी.
पढ़ें-बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत