राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए सीएम गहलोत की मार्मिक अपील

प्रदेश में सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए सीएम गहलोत ने एक मार्मिक अपील सोशल मीडिया के जरिए की है. सीएम गहलोत ने कहा कि मेरा सभी वाहन चालकों, गैर मोटर चालित वाहन स्वामियों और आमजन से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहें.

CM Gehlot's poignant appeal for public, सीएम गहलोत की मार्मिक अपील
सीएम गहलोत की मार्मिक अपील

By

Published : Jan 18, 2021, 10:31 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की आम जन से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की है. सोशल मीडिया के जरिये सीएम गहलोत ने कहा कि मेरा सभी वाहन चालकों, गैर मोटर चालित वाहन स्वामियों और आमजन से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहें 'राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह' के दौरान होने वाली सभी गतिविधियों में अपना कर्तव्य समझकर सक्रिय सहभागिता निभाएं.

सीएम गहलोत ने की ये अपील

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश वासियों से अपील करते हुए कहा कि 'मैं राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की गंभीर स्थिति की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं, सड़क दुर्घटनाएं प्राय: लापरवाही और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण होती हैं. हमारे प्रदेश में प्रति वर्ष 10000 से ज्यादा नागरिक सड़क दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं, जिनमें से अधिकांश युवा होते हैं.

यह भी पढ़ेंःजालोर बस अग्निकांड: जिंदा जले 6 लोग, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता देगी सरकार

सीएम गहलोत ने कहा कि यह स्थिति अत्यंत हृदय विदारक है. आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम के साथ 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि सड़क सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम सड़क दुर्घटनाओं और मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सभी संभव प्रयास कर रहे हैं, जिन परिवारों में व्यक्ति दुर्घटना में मृत्यु के शिकार हो जाते हैं, उनका कष्ट जीवन भर बना रहता है और उसकी कभी क्षतिपूर्ति नहीं हो सकती. यह जनशक्ति की भी बड़ी हानि है.

यह भी पढ़ेंःकिसानों के साथ खड़ी है आरएलपी, केंद्र और सुप्रीम कोर्ट समझे किसानों की भावना: हनुमान बेनीवाल

गहलोत ने कहा कि मेरा सभी वाहन चालक, मोटर गैराज चालित वाहन स्वामियों और आमजन से अनुरोध है कि यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा के प्रति संवेदना जागरूक करें. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान होने वाली सभी गतिविधियों में अपना कर्तव्य समझकर सक्रिय सहभागिता निभाएं और इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details