जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पोस्टकार्ड पर प्रदेशवासियों के नाम सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने का संदेश लिखा. राज्य सरकार के 3 साल पूर्ण होने के अवसर पर जवाहर कला केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की स्टॉल का अवलोकन करते हुए पोस्टकार्ड पर अपनी भावना लिखी.
सीएम गहलोत ने कार्ड पर लिखा-'हर जीवन अनमोल, इसलिए आमजन सड़क सुरक्षा नियमों की पालना का संकल्प लें. गहलोत ने परिवहन विभाग की स्टॉल पर व्हीकल सिमुलेटर पर स्वयं ड्राइविंग कर लाइसेंस तकनीक की जानकारी ली. गहलोत के सामने आपातकालीन स्थिति और कार्डियक अरेस्ट के समय दी जाने वाली सीपीआर तकनीक और दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार प्रक्रिया और पोस मशीन के जरिए होनी वाली ई-चालान पद्धति का प्रर्दशन किया गया. मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग की टीम के प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर परिवहन राज्यमंत्री बृजेन्द्र ओला, प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें.Gehlot Government Third Anniversary: केंद्र सरकार के असहयोग के बाद भी राज्य सरकार ने 3 साल में ऐतिहासिक काम करके दिखाया -रघुवीर मीणा
गृह विभाग के गत 3 वर्षों में किये गए नवाचारों और उपलब्धियों प्रदर्शित
उधर राज्य सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर गृह विभाग की ओर से 3 वर्षों में किये गए नवाचारों और उपलब्धियों को प्रदर्शनी के जरिये प्रदर्शित किया गया. प्रदर्शनी में बताया गया कि सरकार की पहल पर प्रारम्भ निर्बाध पंजीकरण की व्यवस्था से दर्ज प्रकरण भले ही बढ़ सकते हैं पर इस पहल से महिलाओं सहित कमजोर वर्ग का परिवाद दर्ज करने का हौसला बढ़ा है . इसका प्रमाण है कि 2017 में दुष्कर्म के 33.4 प्रतिशत मामले कोर्ट के माध्यम से दर्ज होते थे, अब इनकी संख्या 16 प्रतिशत रह गई है.
गहलोत ने राजस्व ग्रामों में नियोजित किये गए ग्राम रक्षक, कम्युनिटी पुलिसिंग के लिए लगाए पुलिस मित्र और महिला अपराधों को रोकने के लिए सभी थानों में गठित ’सुरक्षा-सखी’ समूह की सखियों के पण्डाल में मौजूद प्रतिनिधियों से बात कर उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली और उनका उत्साह बढ़ाया.