जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा और प्रवासी राजस्थानियों के हित में एक आग्रह भी किया. गहलोत ने आग्रह किया है कि प्राथमिकता के आधार पर प्रवासी राजस्थानियों की पहचान कर लॉक डाउन के दौरान उनके भोजन, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति सुनिश्चित की जाए.
उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार प्रवासी राजस्थानियों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर होने वाले खर्च को भी वहन करने को तैयार है. गहलोत ने कहा कि संकट काल में विभिन्न प्रदेशों में मौजूद प्रवासी राजस्थानियों और राजस्थान में रह रहे दूसरे राज्यों के निवासियों के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित राज्यों से समन्वय के लिए दो वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश भी दिए. ये अधिकारी दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्री कार्यालय और मुख्य सचिव कार्यालय से निरंतर संपर्क में रहकर प्रवासियों को होने वाली समस्याओं का समाधान करवाने में मदद करेंगे.
यह भी पढ़ेंःगर्भवती महिलाओं की ट्रैकिंग करें और सुरक्षित प्रसव कराएं : CM गहलोत