जयपुर.राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप के कार्यकाल को 6 माह बढ़ाने के लिए सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से केंद्र सरकार को भेजे गए पत्र में मुख्य सचिव के कार्यकाल को 3-3 महीने बढ़ाने की अनुमति मांगी गई है. पत्र में कोरोना महामारी के बीच राज्य में व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह स्वीकृति मांगी गई है.
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार नियमानुसार 3 से 6 माह तक का कार्यकाल बढ़ाने की इजाजत दे सकती है. राजीव स्वरूप अक्टूबर में सेवानिवृत्त होंगे. सेवाकाल 3 माह बढ़ा, तो अगले वर्ष जनवरी तक और छह माह की अनुमति मिली तो वे अप्रैल 2021 तक मुख्य सचिव बने रहेंगे. राज्य सरकार अप्रैल तक राजीव स्वरूप मुख्य सचिव बनाए रखना चाहती है. ऐसे में केंद्र सरकार से अनुमति 3 माह की मिली तो राज्य सरकार दिसंबर में 3 माह की अनुमति और मांगेगी.