जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के सभी विधायकों को खुला पत्र लिखते हुए जनता की आवाज सुनने और लोकतंत्र बचाने का आग्रह किया है.
विधायकों को दिया गया पत्र गहलोत ने विधायकों को भेजे गए अपने पत्र में यह भी लिखा कि हमारे कुछ साथी और विपक्ष के कतिपय नेता मिलकर लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का षड्यंत्र रच रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं इसे राजनीतिक महापाप की श्रेणी में मानता हूं.
पढ़ेंःजैसलमेर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने की वार्ता, कहा- 11और 14 अगस्त को अंतिम विजय सरकार की होगी
पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा की प्रदेशवासी कभी नहीं चाहेंगे कि राजस्थान में ऐसी परंपरा स्थापित हो और प्रदेशवासियों में इस घटनाक्रम को लेकर षड्यंत्र में शामिल लोगों के प्रति गहरा आक्रोश भी है. पत्र में गहलोत ने विश्वास जताया की विधायक सच्चाई का साथ खड़े रहेंगे. वहीं पत्र के जरिए गहलोत ने प्रदेश की जनता के हित में सत्य के साथ खड़े होने की अपील भी की और राज्य की समृद्धि और विकास के लिए सहयोग भी मांगा.