जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों को राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनएं दी है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने गंगानगर शुगर मिल्स और 5 प्राइवेट डिस्टिलरीज की 5 इकाइयों के माध्यम से हर दिन 5.0 लाख बोतल हैंड सैनिटाइजर की आपूर्ति करने की जानकारी भी दी. इसके आलावा सीएम गहलोत ने जोधपुर के सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल चंदन सिंह राठौड़ के निधन पर संवेदना व्यक्त की.
बता दें, कि राजस्थान ही नहीं पूरा विश्व कोरोना वायरस के संकट से गुजर रहा है. ऐसे में बाजार में बिकने वाले हैंड सैनिटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स जीएसएम लिमिटेड में सेनेटाइजर बनाना शुरू किया है, ताकि लोगों को संक्रमण फैलने से रोकने में ये मददगार बन सके. सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया, कि गंगानगर शुगर मिल्स और 5 प्राइवेट डिस्टिलरीज की 5 इकाइयों के माध्यम से राज्य सरकार हर दिन 5.0 लाख बोतल हैंड सैनिटाइजर की आपूर्ति कर रही है.