राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं, जोधपुर के वीर सपूत के निधन पर भी जताया दुःख - गंगानगर शुगर मिल्स

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों को राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनएं दी है. इसके आलावा सीएम गहलोत ने जोधपुर के सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल चंदन सिंह राठौड़ के निधन पर संवेदना व्यक्त की.

जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
CM गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

By

Published : Mar 30, 2020, 12:46 PM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों को राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनएं दी है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने गंगानगर शुगर मिल्स और 5 प्राइवेट डिस्टिलरीज की 5 इकाइयों के माध्यम से हर दिन 5.0 लाख बोतल हैंड सैनिटाइजर की आपूर्ति करने की जानकारी भी दी. इसके आलावा सीएम गहलोत ने जोधपुर के सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल चंदन सिंह राठौड़ के निधन पर संवेदना व्यक्त की.

CM गहलोत ने प्रदेशवासियों को दी राजस्थान स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

बता दें, कि राजस्थान ही नहीं पूरा विश्व कोरोना वायरस के संकट से गुजर रहा है. ऐसे में बाजार में बिकने वाले हैंड सैनिटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स जीएसएम लिमिटेड में सेनेटाइजर बनाना शुरू किया है, ताकि लोगों को संक्रमण फैलने से रोकने में ये मददगार बन सके. सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए बताया, कि गंगानगर शुगर मिल्स और 5 प्राइवेट डिस्टिलरीज की 5 इकाइयों के माध्यम से राज्य सरकार हर दिन 5.0 लाख बोतल हैंड सैनिटाइजर की आपूर्ति कर रही है.

पढ़ेंःपूनिया और कटारिया के बाद अब दीया कुमारी ने भी मुख्यमंत्री से की मांग, बिजली और पानी के बिल माफ करे सरकार

यह राज्य में हैंड सैनिटाइजर के मूल्य निर्धारण और जमाखोरी को कम करना है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने राजस्थान स्थापना दिवस पर भी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी. साथ ही सीएम गहलोत ने लोगों से अपील की है, कि प्रदेशवासी कोरोना के इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घरों में रहे.

सीएम गहलोत ने जोधपुर के सेवानिवृत्त एयर वाइस मार्शल चंदनसिंह राठौड़ के निधन से दुखव्यक्त करते हुए कहा, कि राजस्थान ने एक बहादुर बेटे को खो दिया. महावीर चक्र सम्मानित होने वाले चंदनसिंह राठौर के 1962 और 1971 के युद्ध में उनके योगदान को भुला नहीं जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details