जयपुर.राजस्थान के तीन सीटों पर उपचुनाव की मतगणना जारी है. इसी बीच सुजानगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मेघवाल के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
उपचुनाव के दौरान पहले सहाड़ा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतनलाल जाट कोरोना की चपेट में आ गए थे. अब सुजानगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी जद में ले लिया है. उपचुनाव के जब परिणाम सामने आ रहे थे, उसी दौरान मनोज मेघवाल के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना आई. जिसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.