जयपुर.प्रदेश में कोरोना के उपजे हालातों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार से दो दिन तक 14 विभागों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. ऐसे में सोमवार को पहले दिन 6 विभागों की समीक्षा 4 बजे सीएमआर से होगी. इस समीक्षा बैठक में सीएम अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच रही या नहीं. सरकार की कोविड के दौर में दी जारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा या नहीं, इन सब बातों को लेकर चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले दिन 6 विभाग जिनमें कृषि, उद्द्यानिकी, पशुपालन-गोपालन विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारी विभाग की समीक्षा होगी. पहले दिन की बैठक मंत्री लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना, प्रमोद जैन भाया, सुखराम विश्नोई सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
इसी तरह से दूसरे दिन यानी 15 सितंबर को 8 विभागों की समीक्षा होगी. जिसमें जल संसाधन, ऊर्जा, जलदाय विभाग, पीडब्ल्यूडी, वन, राजस्व, स्वायत शासन और शहरी विकास विभाग की के काम काज की समीक्षा होगी. इस समीक्षा बैठक में मंत्री बीडी कल्ला, शांति धारीवाल, हरीश चौधरी सहित सम्बंधित मंत्री और अधिकारी बैठक में शामिल होंगे.