राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दो दिन में 14 विभागों की समीक्षा करेंगे CM गहलोत - 14 विभागों की समीक्षा करेंगे गहलोत

प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार यानी आज से दो दिनों तक 14 विभागों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. ऐसे में पहले दिन 6 विभागों की समीक्षा होगी, जिसमें जनकल्याणकारी योजना जनता तक पहुंच रही है या नहीं, इस पर चर्चा की जाएगी.

14 विभागों की समीक्षा करेंगे गहलोत, Gehlot will review 14 departments
14 विभागों की समीक्षा करेंगे गहलोत

By

Published : Sep 14, 2020, 2:22 PM IST

जयपुर.प्रदेश में कोरोना के उपजे हालातों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार से दो दिन तक 14 विभागों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. ऐसे में सोमवार को पहले दिन 6 विभागों की समीक्षा 4 बजे सीएमआर से होगी. इस समीक्षा बैठक में सीएम अशोक गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंच रही या नहीं. सरकार की कोविड के दौर में दी जारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंच रहा या नहीं, इन सब बातों को लेकर चर्चा करेंगे.

14 विभागों की समीक्षा करेंगे गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले दिन 6 विभाग जिनमें कृषि, उद्द्यानिकी, पशुपालन-गोपालन विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, सहकारी विभाग की समीक्षा होगी. पहले दिन की बैठक मंत्री लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना, प्रमोद जैन भाया, सुखराम विश्नोई सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

इसी तरह से दूसरे दिन यानी 15 सितंबर को 8 विभागों की समीक्षा होगी. जिसमें जल संसाधन, ऊर्जा, जलदाय विभाग, पीडब्ल्यूडी, वन, राजस्व, स्वायत शासन और शहरी विकास विभाग की के काम काज की समीक्षा होगी. इस समीक्षा बैठक में मंत्री बीडी कल्ला, शांति धारीवाल, हरीश चौधरी सहित सम्बंधित मंत्री और अधिकारी बैठक में शामिल होंगे.

हालांकि, दोनों दिन समीक्षा बैठक में ज्यादातर अधिकारी वीसी के जरिए जुड़ेंगे. बता दें कि कोविड के चलते प्रदेश में उपजे हालातों और सरकार की ओर से बनाई गई योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता तक कितना पहुंच है, उसको लेकर समीक्षा करेंगे.

पढ़ेंःअवैध रूप से रह रहा विदेशी नागरिक कर रहा था मादक पदार्थों की खेती, पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे

इसके साथ ही योजनाओं के लागू होने और उसका फायदा जनता को देने में लापरवाही बरतने वाले अधिमारियों पर भी सख्ती की जाएगी. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने साफ किया था कि जनकल्याकारी योजनाओं को लागू करने या उसमें किसी तरह के अड़चन पैदा करने वाले कर्मचारी अधिकारी के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details