जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने इस कार्यकाल का तीसरा बजट 24 फरवरी यानी आज पेश करेंगे. गहलोत के बजट के पिटारे से किस वर्ग के लिए क्या कुछ निकलेगा, यह तो कुछ घंटों बाद ही सामने आएगा, लेकिन कहा जा सकता है कि यह बजट किसानों, स्वास्थ्य और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. जिस तरीके से किसान आंदोलन चल रहा है और केंद्र सरकार से जो बजट पास हुआ है, उसके अनुसार भी स्वास्थ्य और कृषि से जुड़ी योजनाओं पर सरकार ज्यादा से ज्यादा फंड केंद्र से लेना चाहेगी.
ऐसे में इन तीन विभागों पर मुख्यमंत्री का खास फोकस रह सकता है. किसानों को लेकर जहां बिजली आपूर्ति के कृषि कनेक्शन, दिन में बिजली के नए फीडर, नहर क्षेत्रों में सुधार, कृषि कर्ज की उपलब्धता, कृषि संसाधनों पर प्रदेश सरकार की ओर से अतिरिक्त सब्सिडी, किसानों को पशुधन खरीद के लिए सहयोग समेत कई प्रस्तावों पर हरी झंडी मिल सकती है. वहीं, प्रदेश में जिस तरीके से बेरोजगारी को लेकर बातें चल रही हैं, इसे देखते हुए सरकारी नौकरियों के लिए भी बजट में प्रावधान रखा जा सकता है. बजट में स्वास्थ्य, पंचायती राज, शिक्षा, ऊर्जा सहित निगम और नगर निकायों में रोजगार के नए अवसर रखे जा सकते हैं, ताकि युवाओं को साथ लिया जा सके.
पढ़ें :Budget Special: अभिभावक और स्कूल संचालकों को राहत की उम्मीद...युवाओं को नौकरी की आस