जयपुर.राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरुआत 29 अगस्त से होने जा रही है. खेलों के इस महाकुंभ में प्रदेशभर से तकरीबन 30 लाख खिलाड़ियों (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games in Rajasthan) ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. यह खेल पहले पंचायत स्तर से शुरू होंगे और इसके बाद ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और अंत में राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. खेलों का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर की पंचायत समिति लूणी से करेंगे. सीएम गहलोत ने ट्वीट कर खेल के प्रति प्रदेशवासियों के उत्साह की तारीफ की है.
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए तकरीबन चालीस करोड़ रुपए का बजट तय है. खेल विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग और पंचायती राज विभाग को भी इन खेलों के आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन खेलों में लगभग 30 लाख खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है, जिसमें 20 लाख पुरुष और 10 लाख (Rajiv Gandhi Rural Olympic Games schedule) महिलाएं शामिल हैं. वहीं सबसे ज्यादा 11 लाख आवेदन कबड्डी खेल से जुड़े हुए आए हैं. इन खेलों में हर उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे.
पढ़ें. जयपुर में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन, 70 हजार से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल से जुड़ी जानकारी:
- 29 अगस्त से ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं शुरू होंगी
- 12 सितंबर से ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं
- 22 सिंतबर से जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं
- 2 अक्टूबर से राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं
- कुल चालीस करोड़ रुपए का बजट का प्रावधान.
आयोजन में इन खेलों को किया गया शामिल: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी, शूटिंग, टेनिस, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी और खो-खो को शामिल किया गया है. इसमें सर्वाधिक 11 लाख आवेदन कबड्डी में आए हैं. 11 हजार 341 पंचायत और 352 ब्लॉक स्तर पर होने वाले इन आयोजनों के लिए ग्राम स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर पर आयोजन कमेटियों का गठन किया जा चुका हैं. पंचायत स्तर पर सरपंच इस कमेटी के संयोजक होंगे, जबकि ब्लॉक स्तर पर उपखंड अधिकारी कमेटी के संयोजक होंगे.
ये रहेगा बजट:बजट के रूप में10 करोड़ 38 लाख रुपए ग्राम पंचायतों के लिए और ब्लॉक स्तर के लिए 7 करोड़ रुपए तय किया गया है. इसमें प्रतियोगिता के आयोजन से लेकर ब्लॉक स्तर पर खिलाड़ियों के भोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी भी होगी. पंचायत स्तर पर खेलों का एक सेट और ब्लॉक स्तर पर खेलों के तीन सैट मिलेंगे.
ना उम्र की सीमा है और ना नियमों का बंधन : 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस से शुरू हो रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में हर आयुवर्ग के लोग हिस्सा लेंगे. दावा है कि करीब 30 लाख लोगों ने इन खेलों में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाया है, जिनसे लगभग 2 लाख टीमें बनी हैं.
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में कबड्डी (बालक/बालिका वर्ग), शूटिंग बॉल (बालक वर्ग), खो-खो (बालिका वर्ग), वॉलीबॉल (बालक/बालिका वर्ग), टेनिसबॉल क्रिकेट (बालक/बालिका वर्ग) और हॉकी (बालक/बालिका वर्ग) खेल शामिल होंगे. इन खेलों के दौरान सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा.
पीली लूगड़ी में महिलाओं ने दिखाया जलवा : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक से पहले अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सवाई माधोपुर के बामनवास की महिलाओं का वीडियो ट्वीट किया. इस वीडियो में बामनवास तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, टोड़ा में कबड्डी का अभ्यास करती महिलाओं को दिखाया गया है, मुख्यमंत्री ने लिखा कि यह वीडियो काफी सुखद है. इन खेलों को लेकर बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाओं समेत सभी प्रदेशवासियों का उत्साह तारीफ के काबिल है. गौरतलब है कि ग्रामीण ओलंपिक खेलों में उम्र के बंधन के बिना सभी आयु वर्ग के लोग शामिल होकर इस स्पोर्ट्स स्पिरिट्स का लुत्फ ले सकेंगे.