जयपुर.इसी महीने मुख्यमंत्री गहलोत द्रव्यवती नदी के दूसरे चरण का उद्घाटन (Dravyavati River Project second phase) करेंगे. इससे पहले शनिवार को जेडीसी ने जेडीए और टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ द्रव्यवती नदी परियोजना का दौरा किया था. जेडीसी ने टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों को द्रव्यवती नदी परियोजना फेज-2 के संपूर्ण कार्य के साथ नदी क्षेत्र की सफाई, म्यूजिकल फाउंटेन लगाए जाने और परियोजना का बचा हुआ काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.
जेडीसी गौरव गोयल ने अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को थीमबेस्ड पार्क में निर्मित कैफेटेरिया को आगामी सप्ताह में लीज पर दिए जाने की टेंडर प्रक्रिया पूरे करने के निर्देश दिए. पानीपेच में निर्मित बर्ड पार्क में 5 कियोस्क, मानसरोवर शिप्रा पथ में बने लैण्डस्केप पार्क, (cm gehlot will inaugurate Jaipur dravyavati River Project) 20 एक्जीबिशेन/हाट बाजार, कियोस्क और टोंक रोड, बंबाला पुलिया के पास बॉटनिकल पार्क में 20 कियोस्क को टेंडर पर दिया जाना है. वहीं जेडीसी ने प्रवर्तन शाखा के अधिकारियों को द्रव्यवती नदी परियोजना में हुए सभी अतिक्रमणों को अभियान चलाकर ध्वस्त करने के निर्देश दिए.
वॉक-वे और साईकिल ट्रैक का भी हुआ है निर्माण: जयपुर विकास आयुक्त ने बताया कि द्रव्यवती नदी परियोजना की पूरी लंबाई में चैनल निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. 27 किमी सीमेंट, कंक्रीट चैनल और 10.35 किमी पिचिंग की ओर से चैनल निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. चैनल के दोनों तरफ लगभग 34.50 किमी में 5 मीटर चौड़ाई का वॉक-वे और साईकिल ट्रैक का निर्माण किया जा चुका है. नदी के दोनों ओर लैंड स्केपिंग और वृक्षारोपण किया गया है.