राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बढ़ते अपराधों पर घिरी गहलोत सरकार, आज गृह विभाग की समीक्षा करेंगे CM गहलोत - राजस्थान में दुष्कर्म

राजस्थान में बढ़ते अपराधों पर गहलोत सरकार घिर चुकी है. इसी बीच मुख्यमंत्री आज दोपहर 12 बजे गृह विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम बीते 6 महीने के कामकाज की समीक्षा बैठक लेंगे.

गहलोत सरकार, Jaipur News
CM गहलोत ने आज गृह विभाग की समीक्षा बैठक

By

Published : Mar 20, 2021, 10:32 AM IST

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म, भ्रष्टाचार और अन्य अपराधों को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई गहलोत सरकार अब हरकत में है. यह वजह है कि मुख्यमंत्री के साथ गृह विभाग का भी जिम्मा संभाल रहे सीएम गहलोत गृह विभाग की सुध लेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने आवास पर गृह विभाग के बीते 6 माह के कामकाज और नीतियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है.

दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य, डीजीपी एम एल लाठर, गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार, वरिष्ठ आईएएस अखिल अरोड़ा, पुलिस मुख्यालय के एडीजी भूपेंद्र दक, एडीजी आईबी उमेश मिश्रा, नीना सिंह, एडीजी रवि प्रकाश जैसे अधिकारी शामिल होंगे. वहीं पुलिस मुख्यालय से तमाम जिलों के एसपी और अलग-अलग रेंज के आईजी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें.ऑडियो वायरल: पैसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने का मामला, CMHO बोले- जांच होगी

जानकारों की माने तो प्रदेश में महिला अत्याचार दुष्कर्म और अन्य अपराधों से मुख्यमंत्री बेहद खफा है. माना जा रहा है कि जिलों में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री सख्त कदम भी उठा सकते हैं. चर्चा है कि अपराधों पर अंकुश नहीं लगाने वाले अफसरों पर गाज भी गिर सकती हैं. मुख्यमंत्री 6 माह के कामकाज की समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से उनका रिपोर्ट कार्ड भी लेंगे.

अपराधों पर और सख्ती बरतने की देंगे निर्देश

विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बैठक के दौरान प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को रोकने और अपराधों पर तुरंत एक्शन लेने के निर्देश भी अधिकारियों को देंगे. साथ ही अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी भी दी जाएगी कि लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर सरकार कड़े कदम उठा सकती है.

यह भी पढ़ें.दुष्कर्म की घटनाओं पर DGP एमएल लाठर का बयान, 'बच्चे देख रहे Porn वीडियो, इससे बढ़ा बाल अपराध'

दुष्कर्म के मामलों से विपक्ष के निशाने पर सरकार

दरअसल, प्रदेश में लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म और भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. दुष्कर्म के मामलों को लेकर सरकार कई बार विधानसभा में भी विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है. ऐसे में बढ़ते अपराध और दुष्कर्म के मामलों से सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है. यही वजह है कि विधानसभा सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के तुरंत एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह विभाग के कामकाज की समीक्षा बैठक बुलाई है. गृह विभाग का जिम्मा भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास है. ऐसे में माना जा रहा है कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत के सख्त तेवर देखने को मिल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details