जयपुर. प्रदेश में बढ़ते दुष्कर्म, भ्रष्टाचार और अन्य अपराधों को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई गहलोत सरकार अब हरकत में है. यह वजह है कि मुख्यमंत्री के साथ गृह विभाग का भी जिम्मा संभाल रहे सीएम गहलोत गृह विभाग की सुध लेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को अपने आवास पर गृह विभाग के बीते 6 माह के कामकाज और नीतियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई है.
दोपहर 12 बजे से आयोजित होने वाली समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री आवास पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य, डीजीपी एम एल लाठर, गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार, वरिष्ठ आईएएस अखिल अरोड़ा, पुलिस मुख्यालय के एडीजी भूपेंद्र दक, एडीजी आईबी उमेश मिश्रा, नीना सिंह, एडीजी रवि प्रकाश जैसे अधिकारी शामिल होंगे. वहीं पुलिस मुख्यालय से तमाम जिलों के एसपी और अलग-अलग रेंज के आईजी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक से जुड़ेंगे.
यह भी पढ़ें.ऑडियो वायरल: पैसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगाने का मामला, CMHO बोले- जांच होगी
जानकारों की माने तो प्रदेश में महिला अत्याचार दुष्कर्म और अन्य अपराधों से मुख्यमंत्री बेहद खफा है. माना जा रहा है कि जिलों में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री सख्त कदम भी उठा सकते हैं. चर्चा है कि अपराधों पर अंकुश नहीं लगाने वाले अफसरों पर गाज भी गिर सकती हैं. मुख्यमंत्री 6 माह के कामकाज की समीक्षा बैठक के दौरान सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से उनका रिपोर्ट कार्ड भी लेंगे.