बीकानेर.राजस्थान में सियासी घमासान का दौर जारी है. सीएम अशोक गहलोत सोनिया गांधी से मुलाकत के बाद आज दिल्ली से जयपुर लौट आए हैं. अब आज मुख्यमंत्री गहलोत के बीकानेर संभाग (CM Gehlot Bikaner Visit) के दौरे का कार्यक्रम है. गहलोत बीकानेर के साथ ही हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर का भी दौरा करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक स्तर पर हलचल तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हेलीकॉप्टर से सार्दुल क्लब हेलीपैड पर उतरेंगे. जहां सड़क मार्ग से करणी सिंह स्टेडियम पहुंचेंगे. वह यहां चल रही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता के खिलाड़ियों से भी मिलेंगे.
सीएम का अचानक दौरा
प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान (Rajasthan political crisis) के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार कई जिलों में अचानक दौरा करने पहुंचे हैं और इसी कड़ी में बीकानेर संभाग में भी सीएम का दौरा बना है. एक दिन के दौरे में मुख्यमंत्री संभाग के 3 जिलों में जाएंगे.