जयपुर.चण्डीगढ़ में आयोजित क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी छोड़े जाने, राजस्थान की नहरों में प्रवाहित प्रदूषित जल पर नियंत्रण करने, रोपड़, हरिके और फिरोजपुर हैडवर्क्स का नियंत्रण, भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड को हस्तांतरित करने संबंधि कई मुद्दों पर बात करेंगे.
चण्डीगढ़ में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक वहीं, बोर्ड में राजस्थान से सदस्य की नियुक्ति करने, पंजाब वित्त निगम और पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम से तत्कालीन राजस्थान राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारी न्यासों के बकाया के भुगतान, घग्घर नदी में प्रदूषण तथा भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के औद्योगिक अपशिष्ट के उपचार संबंधी मुद्दों पर राज्यहित में चर्चा करेंगे.
पढ़ें : निकाय चुनाव से पहले राजस्थान में किसी तरह का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं होगा, अविनाश पांडे तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं
मुख्यमंत्री गहलोत बैठक में सभी राज्यों के हित में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के दिशा-निर्देशों में संशोधन करने, सीएसटी मुआवजा जारी करने, जीएसटी मुआवजे की समय अवधि के विस्तार, एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने, केंद्रीय करों में राज्यों का हिस्सा बढ़ाने तथा केंद्र प्रवर्तित योजनाओं में केंद्र की हिस्सा राशि बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में उत्तर क्षेत्रीय परिषद में शामिल अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.