जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को कई संदेश दिए, लेकिन इससे ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से कहा कि वे मन की बात के इस कार्यक्रम में देशभर में बने तनाव के माहौल में शांति की अपील (CM Gehlot urges PM Modi to appeal for peace) जारी करें.
रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह ट्वीट प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के दौरान ही आया और ट्वीट के जरिए गहलोत ने यह भी कहा कि 'आज धर्म के नाम पर पूरे देश में तनाव का माहौल है और आए दिन दंगे हो रहे हैं. ऐसे में जनता में आपकी अपील का असर होगा. गहलोत ने कहा कि आप कार्यक्रम में कहें कि सब कुछ बर्दाश्त हो सकता है, पर सांप्रदायिकता और हिंसा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है. इससे देशभर में सकारात्मक संदेश जाएगा और माहौल सुधरेगा.