राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Mann Ki Baat: CM अशोक गहलोत ने PM मोदी से कहा- 'मन की बात' में करें देश में शांति की अपील, दिया ये तर्क... - CM Gehlot urges PM Modi to appeal for peace

प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को ट्वीट (CM Gehlot tweet on PM Modi Mann Ki Baat) कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से कहा है कि वे अपने कार्यक्रम मन की बात में देश में तनाव के माहौल में शांति बनाए रखने की अपील करें. गहलोत का यह ट्वीट पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम के दौरान ही आया है.

CM Gehlot urges PM Modi to appeal for peace
CM अशोक गहलोत ने PM मोदी से कहा- 'मन की बात' में करें देश में शांति की अपील, दिया ये तर्क..

By

Published : May 29, 2022, 4:53 PM IST

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को कई संदेश दिए, लेकिन इससे ठीक पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री से कहा कि वे मन की बात के इस कार्यक्रम में देशभर में बने तनाव के माहौल में शांति की अपील (CM Gehlot urges PM Modi to appeal for peace) जारी करें.

रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का यह ट्वीट प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के दौरान ही आया और ट्वीट के जरिए गहलोत ने यह भी कहा कि 'आज धर्म के नाम पर पूरे देश में तनाव का माहौल है और आए दिन दंगे हो रहे हैं. ऐसे में जनता में आपकी अपील का असर होगा. गहलोत ने कहा कि आप कार्यक्रम में कहें कि सब कुछ बर्दाश्त हो सकता है, पर सांप्रदायिकता और हिंसा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है. इससे देशभर में सकारात्मक संदेश जाएगा और माहौल सुधरेगा.

पढ़ें:सीकर में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध, रेडियो तोड़कर जताया आक्रोश

मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि देश के तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता, बुद्धिजीवी, पत्रकार, लेखक और शांतिपूर्ण जीवन जीना चाहने वाले सभी नागरिक आप से अपील कर रहे हैं कि आप मन की बात में यह अपील जारी करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details