राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के दो मंत्रियों ने पीएम मोदी पर बोला हमला...कहा- देश जवाब मांग रहा है, बिना जवाब दिए वोट मांगने का अधिकार नहीं - Minister Vishwendra Singh

गहलोत सरकार के दो मंत्रियों ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश जवाब मांग रहा है, बिना जवाब दिए आपको वोट मांगने का अधिकार नहीं है...

कांसेप्ट इमेज।

By

Published : Mar 1, 2019, 3:34 PM IST

जयपुर .गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और विश्वेंद्र सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि देश जवाब मांग रहा है, बिना जवाब दिए आपको वोट मांगने के हकदार नहीं है. खाचरियावास ने कहा कि एयर स्ट्राइक कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. इस को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. इसको राजनीति से जोड़ेंगे तो कई सवाल खड़े हो जाएंगे.

उन्होंने कहा कि आपने जो वादे देश की जनता से किए थे उन बातों पर ध्यान दीजिए. मंत्री खाचरियावास ने प्रधानमंत्री के संगठन से महासंवाद कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र पर कहा कि प्रधानमंत्री भले ही जीत का मंत्र दें, राजनीति करें यह उनका अधिकार है. लेकिन जो काम सेना ने शुरू किया है और प्रधानमंत्री ने स्वयं ने कहा है कि वह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं. अब उनको इस मॉनिटरिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. खाचरियावास ने जीत के मंत्र पर चुटकी लेते हुए कहा कि जीत का मंत्र देते रहिए भारत के लोग जीत देखना चाहते हैं. देश के लोग यह नहीं चाहते कि प्रधानमंत्री की चुनावों में जीत होगी या हार लोगों की एक ही चिंता है कि भारत की जीत होनी चाहिए. वहीं पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने मोदी के जीत के मंत्र पर कहा कि मैं क्या बोलूं लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और पता भी चल जाएगा.

कांग्रेस।

ABOUT THE AUTHOR

...view details