जयपुर.कोरोना संकट से उपजे हालातों में देश की आर्थिक व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आर्थिक पैकेज की घोषणा कर दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार रात को ट्वीट कर कहा कि पीएम की ओर से घोषित वित्तीय पैकेज बहुप्रतीक्षित था.
सीएम गहलोत ने कहा कि देर आए, दुरुस्त आए, हम इसका स्वागत करते हैं. अब जब इसका विवरण सामने आएगा तो पता होगा कि विभिन्न क्षेत्रों को कितना लाभ होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इस आत्मनिर्भर भारत के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.