राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PM मोदी के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर CM गहलोत का ट्वीट, कहा- देर आए, दुरुस्त आए

पीएम मोदी की ओर से मंगलवार को आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई है. जिसे लेकर मंगलवार रात को सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि पीएम की ओर से घोषित वित्तीय पैकेज बहुप्रतीक्षित था. उन्होंने कहा कि देर आए, दुरुस्त आए.

gehlot tweet Better late than never, Tweet of CM Gehlot
आर्थिक पैकेज पर गहलोत का ट्वीट

By

Published : May 13, 2020, 7:31 AM IST

Updated : May 13, 2020, 7:49 AM IST

जयपुर.कोरोना संकट से उपजे हालातों में देश की आर्थिक व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आर्थिक पैकेज की घोषणा कर दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद प्रदेश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार रात को ट्वीट कर कहा कि पीएम की ओर से घोषित वित्तीय पैकेज बहुप्रतीक्षित था.

सीएम गहलोत ने कहा कि देर आए, दुरुस्त आए, हम इसका स्वागत करते हैं. अब जब इसका विवरण सामने आएगा तो पता होगा कि विभिन्न क्षेत्रों को कितना लाभ होगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इस आत्मनिर्भर भारत के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की है.

पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी ने दी देश को 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की सौगात

हालांकि इसके विवरण को आने में दो से तीन दिन लग जाएंगे. इसके बाद ये साफ होगा कि इस आर्थिक पैकेज को किस रूप में खर्च किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस आर्थिक पैकेज की घोषणा की मांग लगातार हो रही थी. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत लगातार पीएम के साथ होने वाली वीसी में इसकी मांग उठाते रहे हैं.

Last Updated : May 13, 2020, 7:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details