जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या में तेजी से कमी आ रही है. कई जिलों में एक्टिव केसों की संख्या शून्य है. महज 81 एक्टिव केस के साथ राजस्थान पूरे देश में सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य बन गया है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सिर्फ 81 एक्टिव केस के साथ राजस्थान पूरे देश में सबसे कम एक्टिव केस वाला राज्य बन गया है. यह बेहद खुशी की बात है कि पिछले एक महीने में प्रदेश में कोविड से कोई भी मृत्यु नहीं हुई है. लेकिन जरा सी लापरवाही होने पर कोविड फिर बढ़ सकता है. इसलिए कोविड प्रोटोकॉल यानी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना बेहद जरूरी है.