राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM Gehlot Tweet On Rahul Gandhi Speech: लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण को बताया देश की आम जनता की आवाज

बजट पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लोकसभा में लेकर बुधवार को धन्यवाद प्रस्ताव पेश हुआ. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते (Rahul Gandhi targets Modi government) हुए देश में पैदा होने वाले कथित खतरों को लेकर आगाह किया. राहुल गांधी के इस भाषण को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन की आवाज करार दिया है.

Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी

By

Published : Feb 2, 2022, 9:54 PM IST

जयपुर. लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाषण में मोदी सरकार को निशाने (Rahul Gandhi targets Modi government) पर लिया और कथित खतरों को लेकर आगाह किया. राहुल गांधी के इस भाषण को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन की आवाज करार (CM Gehlot Tweet On Rahul Gandhi Speech) दिया है.

राहुल गांधी का भाषण देश के आमजन की आवाज :सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण देश के आमजन की आवाज है. भारत में आज संस्थानों को खत्म कर सिर्फ एक व्यक्ति का शासन लागू करने का प्रयास हो रहा है. अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. मोदी सरकार का ध्यान केवल बड़े पूंजीपतियों की सेवा में है. राहुल ने राज्यों की आवाज उठाकर सत्य कहा कि केन्द्र सरकार का राज्यों से संवाद में विश्वास नहीं है. केन्द्र सरकार राज्यों से चर्चा किए बिना एकतरफा फैसला लेती है, जिन पर विवाद होते हैं. देश की जनता ने भाजपा की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध मन बनाने का निश्चय कर लिया है.

यह भी पढ़ें- कानून व्यवस्था की समीक्षा दूसरा दिन: हर पीड़ित को शीघ्र न्याय मिले, प्रो-एक्टिव पुलिसिंग से अपराध पर कसें लगाम- मुख्यमंत्री गहलोत

मोदी सरकार पर साधा निशाना :दरअसल लोकसभा में आज बजट पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर लोकसभा में बुधवार को धन्यवाद प्रस्ताव पेश हुआ. इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए देश में पैदा होने वाले कथित खतरों को लेकर आगाह किया. राहुल ने अपने भाषण में कांग्रेस की पिछली सरकारों के कामकाज से लेकर अपनी दादी और परदादा की हत्या तक का जिक्र कर दिया. उन्होंने सदन में ही चीन का जिक्र करते हुए कहा कि पड़ोसी देश भारत को घेरने की कोशिश में है और उसने साजिश तैयार कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details