जयपुर. लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाषण में मोदी सरकार को निशाने (Rahul Gandhi targets Modi government) पर लिया और कथित खतरों को लेकर आगाह किया. राहुल गांधी के इस भाषण को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन की आवाज करार (CM Gehlot Tweet On Rahul Gandhi Speech) दिया है.
राहुल गांधी का भाषण देश के आमजन की आवाज :सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण देश के आमजन की आवाज है. भारत में आज संस्थानों को खत्म कर सिर्फ एक व्यक्ति का शासन लागू करने का प्रयास हो रहा है. अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. मोदी सरकार का ध्यान केवल बड़े पूंजीपतियों की सेवा में है. राहुल ने राज्यों की आवाज उठाकर सत्य कहा कि केन्द्र सरकार का राज्यों से संवाद में विश्वास नहीं है. केन्द्र सरकार राज्यों से चर्चा किए बिना एकतरफा फैसला लेती है, जिन पर विवाद होते हैं. देश की जनता ने भाजपा की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध मन बनाने का निश्चय कर लिया है.