राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Russia vs Ukraine : भारतीय छात्र की मौत पर CM गहलोत ने केंद्र को निशाने पर लिया, कहा- भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए - CM Gehlot Tweet on Indian student dies in Ukraine

यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत (Indian student dies in Ukraine) पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके दुख जताया है. साथ ही केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए भारतीय स्टूडेंट्स को सुरक्षित बाहर निकालने का आग्रह किया है.

सीएम अशोक गहलोत
सीएम अशोक गहलोत

By

Published : Mar 1, 2022, 5:25 PM IST

जयपुर.यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर सीएम (Indian student dies in Ukraine) गहलोत ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए घटना पर चिंता जताई है. गहलोत ने कहा कि यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु का समाचार दुखद है. भारत सरकार को चाहिए कि वो भारतीय स्टूडेंट्स को सुरक्षित बाहर निकालें. यूक्रेन की परिस्थितियों में भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए.

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि यूक्रेन के खारकीव में भारतीय छात्र नवीन की मृत्यु का समाचार दुखद है. भारत सरकार से पुन: निवेदन है कि उच्चतम स्तर पर वार्ता कर सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जाए. गहलोत ने कहा कि यूक्रेन की परिस्थितियों में भारतीयों को अपने हाल पर नहीं छोड़ा जाना चाहिए.

भारतीय छात्र की मौत पर CM गहलोत का ट्वीट

यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन संकट : बमबारी की चपेट में आने से एक भारतीय छात्र की मौत

बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले के दौरान एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्र का नाम नवीन कुमार है और वह कर्नाटक के रहने वाले थे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर यूक्रेन के खरकीव में सुबह हुए भीषण हमले में एक भारतीय स्टूडेंट की मौत की पुष्टि की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details