राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM Gehlot tweet on Breach In PM Security: SC ने कमेटी बना दी है, सत्य जानने के लिए करें रिपोर्ट का इंतजार...मीडिया ट्रायल पर लगे रोक

सीएम अशोक गहलोत ने बुधवार को ट्वीट (CM Gehlot tweet on Breach In PM Security) कर कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक (PM Narendra Modi Security Breach) के मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमिटी गठित कर दी है. अब सभी को सत्य जानने के लिए इस कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. सीएम गहलोत ने कहा कि में सुप्रीम कोर्ट से अपील करता हूं कि इस मामले की पूरी जांच होने तक मीडिया ट्रायल और बयानबाजी पर रोक लगाई जाए.

CM Gehlot tweet on Breach In PM Security
CM Gehlot tweet on Breach In PM Security

By

Published : Jan 12, 2022, 11:00 PM IST

जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कांग्रेस शासित पंजाब में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Security Breach) के दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक को लेकर ट्वीट किया.

जांच पूरी होने तक मीडिया ट्राइल और बयानबाजी पर रोक

ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक (PM Modi security collapse in Punjab) के मामले की जांच हेतु सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस इंदु मल्होत्रा की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमिटी गठित कर दी है. अब सभी को सत्य जानने के लिए इस कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए. साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने सुप्रीम कोर्ट से अपील करते हुए अपने ट्वीट में लिखा कि मामले की जांच पूरी होने तक मीडिया ट्राइल और बयानबाजी पर रोक लगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें - CM गहलोत ने TWEET कर PM मोदी पर कसा तंज, कहा- लोगों की पीड़ा पर केंद्र सरकार मूकदर्शक

बता दें कि बुधवार, 5 जनवरी को फिरोजपुर जाते समय प्रधानमंत्री का काफिला बठिंडा में एक फ्लाईओवर के ऊपर 15-20 मिनट तक फंसा रहा, जिससे सुरक्षा में बड़ी चूक हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details