राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

CM गहलोत ने VC के जरिए ली PWD की बैठक, खराब सड़कों की मरम्मत के दिए निर्देश - सीएम अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के जरिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि सर्वाधिक खराब सड़कों की मरम्मत एवं उन्नयन के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं. उन्होंने कहा कि ऐसा सिस्टम तैयार किया जाए कि प्रतिवर्ष सर्वे कर उन सड़कों की सूची बने, जिनकी मरम्मत की तत्काल आवश्यकता हो और उन कार्यों को प्राथमिकता से लिया जा सके.

meeting of Public Works Department, instructions from CM Gehlot
CM गहलोत ने VC के जरिए ली PWD की बैठक

By

Published : Aug 9, 2020, 4:08 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सम्बोधित किया. वीसी में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सभी जिलों के मुख्य अभियंता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता जुड़े रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी और गुणवत्तापूर्ण सड़कें बनें, ये राज्य सरकार की प्राथमिकता में है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण प्रदेश के राजस्व संकलन में कमी जरूर आई है, लेकिन राज्य सरकार सड़क विकास के कार्यों में कोई कमी नहीं आने देगी. गहलोत ने विभाग के अधिकारियों एवं अभियंताओं को सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन सड़कों के कार्य अभी लम्बित चल रहे हैं, उन्हें पूरा करने पर भी ध्यान दिया जाए. ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले विकास पथ में भी गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए.

पढ़ें-बर्खास्त किए गए मंत्रियों के विभाग शांति धारीवाल और बीडी कल्ला के जिम्मे, विधानसभा में देंगे सवालों के जवाब

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है. सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं ने भी मेहनत में कोई कमी नहीं रखी. गहलोत ने धौलपुर, बारां, भरतपुर, दौसा एवं अन्य जिलों में वीसी के माध्यम से मुख्य अभियंताओं एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं से बात की और सड़कों की प्रगति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के भी निर्देश दिए.

समीक्षा बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने प्रदेश में सड़कों के वर्तमान परिदृश्य, सड़कों से जुड़े राजस्व गांवों की स्थिति, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्गों, स्टेट हाईवे, जिला सड़कों एवं ग्रामीण सड़कों की वर्तमान प्रगति के बारे में विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर 500 से अधिक आबादी के जो गांव डामर सड़क से नहीं जुड़े हैं, उन्हें डामर सड़क से जोड़ने का कार्य चरणबद्ध रूप से किया जा रहा है.

पढ़ें-प्लाज्मा डोनेशन के प्रति जागरूकता के लिए अभियान को आंदोलन का रूप देंः CM गहलोत

ग्राम पंचायतों में विकास पथ के कार्य भी विभिन्न चरणों में किए जा रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 की बजट घोषणाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त निरंजन आर्य, सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग चिन्हरी मीणा, मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव पीडब्ल्यूडी संजीव माथुर, मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) डूंगर राम मेघवाल, मुख्य अभियंता (पीएमजीएसवाय) सुबोध मलिक, अधीक्षण अभियंता (पथ) मुनव्वर अली सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details