जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सीएमआर से कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान सीएम गहलोत ने सभी विशेषज्ञों से स्कूल खोलने और संक्रमण पर नियंत्रण रखने को लेकर सुझाव ले रहे थे, तब चिकित्सा मंत्री से चर्चा का वक्त आया तो सीएम गहलोत ने कहा कि क्या रघु शर्मा गोवा दौरे से वापस आ गए. उसी वक्त रघु शर्मा भी वीसी से जुड़ गए. रघु शर्मा ने कहा कि वो रविवार तक जयपुर पहुंचेगे. इसके बाद सीएम गहलोत ने रघु शर्मा की चुटकी लेते हुए कहा कि आप अकेले अकेले ही घूमने चले गए, हमें भी साथ ले चलते, हम भी पिछले डेढ़ साल से घर में हैं, कहीं नहीं निकले. हमे भी साथ लेकर चलते तो हम भी फ्रेस हो जाते.
स्कूल खोलने को लेकर आये ये सुझाव
मुख्यमंत्री की वर्चुअल मीटिंग में विशेषज्ञों ने स्कूल खोलने को लेकर सुझाव दिए, जिसमें सभी एक्सपर्ट की राय यह थी की अभी तीसरे वेरिएंट का असर स्पष्ट नहीं हो रहा है. ऐसे में अगस्त से स्कूल खोलने को लेकर सरकार को बचना चाहिए. बैठक में सामने आया कि बिहार में 15 अगस्त से प्राइमरी और अपर प्राइमरी दोनों स्कूल खोले जा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर उड़ीसा, छत्तीसगढ़, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं खोलने की कवायद शुरू कर दी गई हैं.