राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Good news for State Employees: 7.5 लाख कर्मचारियों की बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी गहलोत सरकार - ETV Bharat Rajasthan news

गहलोत सरकार राज्य के साढ़े 7 लाख कर्मचारियों की (CM Gehlot Bonus policy for employees) बीमा पॉलिसियों पर बोनस देने का निर्णय किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है.

Good news for State Employees
कर्मचारियों को बीमा पॉलिसी पर बोनस देगी गहलोत सरकार

By

Published : Jul 12, 2022, 3:44 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य कर्मचारियों की बीमा पॉलिसियों पर वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए बोनस (CM Gehlot Bonus policy for employees) देने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. गहलोत ने इसके लिए एक्चुरियल मूल्यांकन की रिपोर्ट को स्वीकृति दी है. इस निर्णय से राज्य के लगभग 7.50 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे.

वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, राजस्थान सरकारी कर्मचारी बीमा नियम-1998 के तहत निदेशक, बीमा की ओर से करवाए गए एक्चुरियल मूल्यांकन की रिपार्ट में वर्ष 2019-20 के लिए एंडोमेंट पॉलिसी के लिए 90 रुपये प्रति हजार और आजीवन पॉलिसी के लिए 112.5 रुपये प्रति हजार की दर से साधारण रिवर्सनरी बोनस देने की अनुशंसा की है. बीमा पॉलिसियों पर वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए भी इसी दर से बोनस देने की अनुशंसा की गई थी. इसके अतिरिक्त, अगला मूल्यांकन परिणाम घोषित होने तक भी इसी दर पर अंतरिम बोनस देने और टर्मिनल बोनस की दर 4 रूपए प्रति हजार रखने की भी अनुशंसा की गई है.

पढ़ें. किसानों को एमएसपी से ज्यादा मिल रहा गेहूं पर दाम, फिर भी मांग रहे बोनस

वेटरनरी के इंटर्न छात्रों को मिलेगा महंगाई भत्ता :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वेटरनरी केइंटर्न छात्रों को देय स्टाइपेंड पर आयुर्वेद एवं मेडिकल इंटर्न छात्रों के समान महंगाई भत्ता दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार की ओर से एलोपैथी के साथ आयुर्वेद विभाग के इंटर्न विद्यार्थियों को स्टाइपेंड पर राज्य कर्मचारियों की भांति ही महंगाई भत्ता दिया जाता है, जबकि वेटरनरी के इंटर्न विद्यार्थियों के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं था. मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद अब वेटरनरी के इंटर्न विद्यार्थियों को भी स्टाइपेंड के साथ महंगाई भत्ता मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details