राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

आतिशबाजी न करके प्रदेशवासियों ने पेश की मिसाल, जनता साधुवाद की पात्र: CM गहलोत - Ashok Gehlot tweet

प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए दिवाली पर राज्य में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था. ऐसे में दिवाली पर आतिशबाजी नहीं करने को लेकर सीएम गहलोत ने प्रदेशवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेशवासियों ने सामाजिक जागृति की मिसाल पेश की है.

अशोक गहलोत का ट्वीट, Congress Ashok Gehlot, Jaipur News
सीएम ने दिया धन्यवाद

By

Published : Nov 15, 2020, 3:52 PM IST

जयपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवली के अवसर पर आतिशबाजी नहीं करने के संकल्प की पालना करने के लिए प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि जीवन रक्षा का फर्ज निभाते हुए लोगों ने जिस समझबूझ का परिचय दिया है. प्रदेश की जनता ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है, यह वाकई सराहनीय है. सीएम गहलोत ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है.

वहीं गहलोत ने एक बयान जारी कर कहा है कि श्वसन रोग एवं कोरोना संकमण से पीड़ित मरीजों को प्रदूषण से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए लोगों ने आतिशबाजी नहीं कर स्वप्रेरणा से सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की है. यह सामाजिक जागरूकता मुझमें नई आशा का संचार करती है. यह संकल्प दर्शाता है कि, कितनी भी प्रतिकूल परिस्थितियां हों, प्रदेशवासी उनका डटकर मुकाबला करने के लिए सदैव तैयार हैं. इसके लिए राज्य की समस्त जनता साधुवाद की पात्र है.

ये पढ़ें:जयपुर शहर के BJP नेता कोरोना की चपेट में, नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर भी संक्रमित...शहर भाजपा अध्यक्ष होम क्वारंटाइन

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड- 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में समस्त प्रदेशवासियों का निरंतर जो सहयोग मिला है. उसी का परिणाम है कि हम राजस्थान में कोरोना का बेहतरीन प्रबंधन कर सके हैं. गहलोत ने कहा कि कोई भूखा न सोए का संकल्प साकार करने की बात हो या मास्क लगाने के लिए प्रारम्भ किया गया जन आंदोलन, हर अवसर पर प्रदेशवासियों ने आगे बढ़कर सहयोग किया है. वहीं कहा कि हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सबके सहयोग से कोविड-19 की इस जंग को हम हर हाल में जीत लेंगे. मुख्यमंत्री ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए पुन गोवर्धन और भैया दूज के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

सीएम ने ट्वीट कर बिरसा मुण्डा की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री गहलोत ने बिरसा मुंडा की 145वीं जयंती पर ट्वीट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. गहलोत ने अपने ट्वीट में लिखा की, 'महान आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें विनम्र मेरी श्रद्धांजलि. स्वतंत्रता आंदोलन में उनका संघर्ष, योगदान और बलिदान सर्वोच्च वीरता का एक विशेष स्थान रखता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details