जयपुर. जालोर और अलवर मामले को लेकर जहां बीजेपी प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शुक्रवार को बीजेपी पर (CM Gehlot Targets BJP) जमकर बरसे. गहलोत ने कहा कि हमने जिस तरह का शानदार काम पिछले सालों में किया है, उन योजनाएं से विपक्ष घबराया हुआ है. चुनाव में वह किन मुद्दों को लेकर जाए, इस बौखलाहट में वह कानून-व्यवस्था और जंगलराज जैसे जुमले गढ़ रहा है, लेकिन प्रदेश की जनता सब समझती है.
बीजेपी के वरिष्ठ विधायक सच बोल रहे हैं : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ विधायक जो स्पोक्सपर्सन भी हैं, वो सच्चाई बोल रहे हैं. लेकिन बीजेपी के कुछ नेता हैं, जो राजनीति करते हैं. उनको इस तरह की राजनीति मुबारक हो. घटनाएं होती हैं, हम भी स्वीकार करते हैं. लेकिन घटनाओं पर कितनी जल्दी कार्रवाई की गई है, यह देखने वाली बात होती है. हमने इसके लिए लगातार काम किया है. गहलोत ने कहा कि हमने सभी थानों में मुकदमा दर्ज करने की अनिवार्यता लागू की, जिसकी वजह से मुकदमों की संख्या बढ़ी है. लेकिन हमारे लिए जरूरी था कि हम किस तरीके से हर एक व्यक्ति की पीड़ा को सुनें और उसके लिए मुकदमें दर्ज हों. आज कम से कम सुनवाई होने लग गई है.
चुनावी जुमले गढ़ रहे हैं : बीजेपी की ओर से लगातार कानून-व्यवस्था को लेकर उठाए जा रहे मुद्दे पर (Crime in Rajasthan) सीएम गहलोत ने कहा कि हमने पिछले साढ़े 3 साल में शानदार काम किया है. आम आदमी को योजनाओं का लाभ दिया है. बजट से लोग खुश हैं. अब बीजेपी वालों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, जिसको लेकर वह चुनाव में जा सकें. इसलिए कानून-व्यवस्था और जंगलराज जैसे जुमले गढ़ रहे हैं. लेकिन प्रदेश की जनता सब समझती और जानती है. बीजेपी वाले जो लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, उससे उन्हें कोई लाभ नहीं मिलेगा. हम प्रदेश के लोगों को सुशासन देने के लिए कटिबद्ध हैं. उस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं.
पढ़ें :गहलोत ने कहा, देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश हुई तो पाकिस्तान जैसा हश्र होगा
पूर्व प्रधानमंत्री को परिपाटी भूल गए हैं : गहलोत ने कहा कि यह पंडित नेहरू का नाम नहीं लेते हैं, जो जेलों में बंद रहे. राजीव गांधी 1973-74 का अमेंडमेंट लेकर आए थे, पंचायतों का जिसमें महिलाओं एससी, एसटी और ओबीसी को आरक्षण मिला है. डिजिटल क्रांति राजीव गांधी लेकर आए, लेकिन एनडीए की सरकार ने कसम खा रखी है. पूर्व प्रधानमंत्री की उपलब्धियों और उनके काम का नाम नहीं लेगी.
गहलोत ने कहा कि इससे उनको नुकसान है, क्योंकि युवा पीढ़ी मोबाइल पर, गूगल पर सब जानती है. आने वाले दिनों में सब समझ जाएगी और रुकने वाली नहीं है. गहलोत ने कहा कि हम Congress Government Works in Rajasthan) अगला बजट ला रहे हैं, युवाओं और छात्रों के लिए. हमने आह्वान किया कि जो युवा सुझाव देना चाहते हैं, हमें सुझाव दें. हम प्रयास करेंगे कि बजट में सम्मिलित करें.
राजस्थान डिजिफेस्ट की शुरुआत : जयपुर के बिरला सभागार में शुक्रवार को दो दिवसीय राजस्थान डिजिफेस्ट की शुरुआत हुई. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहे. उन्होंने समारोह में युवाओं से बजट सुझाव के आमंत्रित किया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि युवाओं का उत्साह प्रदेश की उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. युवा किसी भी क्षेत्र में बदलाव ला सकते है. राज्य सरकार भी युवाओं के उज्ज्वल भविष्य और प्रोत्साहन में अहम निर्णय ले रही है. इसी दिशा में अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों को समर्पित होगा. युवा हितों में बेहतर निर्णयों के लिए प्रदेशवासियों के सुझाव आमंत्रित हैं. गहलोत ने कहा कि हमारा विजन 'टेक्नोलॉजी फॉर ऑल' का है. इसके लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है.